दिल्ली: घर में माइक्रोवेब ओवेन में मृत मिली दो महीने की बच्ची, मां पर शक

By विनीत कुमार | Updated: March 22, 2022 09:04 IST2022-03-22T09:04:37+5:302022-03-22T09:04:37+5:30

दक्षिणी दिल्ली के एक इलाके में घर में सोमवार को माइक्रोवेब ओवेन में दो महीने की बच्ची का शव मिला। पुलिस माता-पिता से इस भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।

Delhi 2 month old baby found dead inside microwave oven, police starts investigation | दिल्ली: घर में माइक्रोवेब ओवेन में मृत मिली दो महीने की बच्ची, मां पर शक

घर में माइक्रोवेब ओवेन में मृत मिली दो महीने की बच्ची (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके की घटना, घर में माइक्रोवेब ओवेन में मिला शव।बच्ची के माता-पिता गुलशन कौशिक और डिंपल कौशिक से पुलिस कर रही है पूछताछ। प्रारंभिक जांच में बच्ची की मां पर शक, सूत्रों के अनुसार लड़की के जन्म से परेशान थी मां।

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक माइक्रोवेब ओवेन में दो महीने की एक बच्ची मृत मिली। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर के अनुसार पुलिस को दोपहर करीब 3.15 बजे बच्ची की मौत की सूचना मिली। उन्होंने बताया पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बच्ची के माता-पिता गुलशन कौशिक और डिंपल कौशिक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है।

मां पर शक, बेटी के जन्म से थी निराश

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बच्ची की मां इस मामले में मुख्य संदिग्ध है। वह लड़की के जन्म से निराश थी।

सूत्रों के अनुसार अनन्या का जन्म इस साल जनवरी में हुआ था और डिंपल कौशिक तब से परेशान और निराश थीं। उनकी इस मुद्दे पर अपने पति से भी लड़ाई हुई थी। ये बात भी सामने आई है कि इस दंपति का चार साल का एक बेटा भी है।

पुलिस को बच्ची की मौत की सूचना देने वाले एक पड़ोसी ने बताया कि डिंपल कौशिक ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया था, इसके बाद उनकी सास ने शोर मचाया। पड़ोसी ने कहा, 'हमने शीशा तोड़ा और कमरे में दाखिल हुए। हमने देखा कि महिला अपने बेटे के साथ अचेत पड़ी थी, लेकिन दो महीने की बच्ची अनन्या गायब थी।'

अनन्या की दादी और कुछ पड़ोसियों ने तब पूरे घर में उसकी तलाश की। इसी दौरान उन्होंने बच्ची को माइक्रोवेव ओवन के अंदर पाया गया। ओवन को घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में रखा गया था। पुलिस ने कहा कि घटना के समय बच्चे के पिता अपने डिपार्टमेंटल स्टोर में थे, जो उनके घर के पास ही है।

Web Title: Delhi 2 month old baby found dead inside microwave oven, police starts investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे