Dehradun-Nainital Highway: दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत, खुशी घर में मातम?, कार ने टैंपू को मारी टक्कर, झारखंड में निकाह के बाद परिवार के साथ लौट रहे थे घर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 11:53 IST2024-11-16T11:52:11+5:302024-11-16T11:53:20+5:30

Dehradun-Nainital Highway: पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी़ गांव के विसाल (25) और खुशी (22) झारखंड में अपने निकाह के बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों से साथ घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

Dehradun-Nainital Highway 7 dead including bride and groom mourning in Khushi's house Car hits tent returning home with family after Nikah in Jharkhand | Dehradun-Nainital Highway: दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत, खुशी घर में मातम?, कार ने टैंपू को मारी टक्कर, झारखंड में निकाह के बाद परिवार के साथ लौट रहे थे घर

सांकेतिक फोटो

Highlightsटैंपू चालक अजब सिंह ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।मुमताज की पत्नी रुबी (32) और बेटी बुशरा (10) शामिल है।मुरादाबाद तक ट्रेन से आए थे और टैंपू के जरिए अपने गांव वापस जा रहे थे।

Dehradun-Nainital Highway: बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार ने एक टैंपू को टक्कर मार दी जिससे एक नवविवाहित जोड़े सहित सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे कार ने एक टैंपू से आगे निकलने के प्रयास में उसे पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे टैंपू काफी ऊंचा उछलकर बिजली के एक खंभे से टकरा गया। उन्होंने बताया कि कार की टक्कर लगने से टैंपू में सवार चार पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्ची सहित एक ही परिवार के छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टैंपू चालक अजब सिंह ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी़ गांव के विसाल (25) और खुशी (22) झारखंड में अपने निकाह के बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों से साथ घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उसने बताया कि मृतकों में नवविवाहित जोड़े के अलावा, दूल्हे के पिता खुर्शीद (65), खुर्शीद के साढू मुमताज (45), मुमताज की पत्नी रुबी (32) और बेटी बुशरा (10) शामिल है।

पुलिस ने बताया कि ये लोग मुरादाबाद तक ट्रेन से आए थे और वहां से एक टैंपू के जरिए अपने गांव वापस जा रहे थे। झा ने बताया कि कार सवार सोहेल और अमन बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि सभी सात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या, हादसे का कारण घना कोहरा प्रतीत होता है।

Web Title: Dehradun-Nainital Highway 7 dead including bride and groom mourning in Khushi's house Car hits tent returning home with family after Nikah in Jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे