दरभंगाः नींबू के बाद पपीता ने ली जान, भतीजा ने चाची को चाकू मारकर हत्या की, जानें क्या है पूरा मामला
By एस पी सिन्हा | Updated: May 2, 2022 18:00 IST2022-05-02T17:59:34+5:302022-05-02T18:00:16+5:30
मृतक महिला ने एक पपीता का पेड़ लगाया और सुरक्षा के लिए ईंटों का घेरा बना दिया. जिसको लेकर रवि की मां के साथ विवाद हो गया. जब रवि को इस बात पता चला तो वह अपनी चाची के साथ मारपीट करने लगा और आवेश में आकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मोतिहारी में सास-ननद ने मिलकर नींबू तोड़ने पर विवाहिता की हत्या कर दी थी.
पटनाः बिहार में नींबू के लिए हुई हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब पपीते के लिए हत्या किए जाने का मामला सामने आई है. घटना दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर वार्ड की है, जहां पपीता को लेकर विवाहिता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
मृतक महिला की पहचान विभा देवी के रूप में हुई है. हत्या का आरोपी उसका सगा भतीजा रवि बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यहां बता दें कि कुछ दिन पहले मोतिहारी में सास-ननद ने मिलकर नींबू तोड़ने पर विवाहिता की हत्या कर दी थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला ने एक पपीता का पेड़ लगाया और सुरक्षा के लिए ईंटों का घेरा बना दिया. जिसको लेकर रवि की मां के साथ विवाद हो गया. जब रवि को इस बात पता चला तो वह अपनी चाची के साथ मारपीट करने लगा और आवेश में आकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के दौरान मौके पर मौजूद भतीजी प्रियंका ने बताया कि चचेरे भाई रवि ने सबसे छोटी चाची विभा को चाकू मारकर मेरे आंखों के सामने ही हत्या कर दी. छोटी चाची और बड़ी मां के बीच पपीता का पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर रवि भैया ने चाची को चाकू मार दी और फरार हो गए.
चाकू से किये गये हमले से विभा देवी बुरी तरह घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी रवि बागमती नदी से पार कर फरार हो गया. मृतक महिला के परिजनों मे घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया.
पुलिस आरोपी के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई है. पुलिस के अनुसार आरोपी रवि आपराधिक छवि का व्यक्ति है. वह शराब बेचने का अवैध धंधा भी करता है. वह किसी को भी मारने और हत्या करने की धमकी देता रहता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने मेम जुट गई है.