कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे, अब तक एक बालक और युवक का शव मिला

By भाषा | Updated: April 11, 2020 15:22 IST2020-04-11T15:22:19+5:302020-04-11T15:22:19+5:30

डीएम केवीएस चौधरी ने कहा कि रिलायंस कंपनी की लापरवाही है। यह बांध हमेशा ही टूटते रहता है। गांव और आसपास के लोग भुक्तभोगी होते है। कंपनी पर कड़ा एक्शन लूंगा।

dam coal power plant broken six people drowned dead body boy and young man found | कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे, अब तक एक बालक और युवक का शव मिला

यह पूरी तरह से रिलायंस कंपनी (पॉवर संयत्र की मालिक कंपनी) की लापरवाही का परिणाम है। (file photo)

Highlightsसीमा कुमारी (09), अंकित कुमार (03), चुनकुमारी (27) और राजद अली (28) अब भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।न्होंने कहा कि इनके जीवित रहने की संभावना अब बहुत कम है।

सिंगरौलीः जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए। बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है।

जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी ने यहां शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोगों के शव मिले हैं। मृतकों की पहचान आठ साल के बच्चे अभिषेक कुमार शाह और 35 वर्षीय दिनेश कुमार के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे में बहे चार लोग सीमा कुमारी (09), अंकित कुमार (03), चुनकुमारी (27) और राजद अली (28) अब भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इनके जीवित रहने की संभावना अब बहुत कम है।

राखड़ बांध टूटने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रिलायंस कंपनी (पॉवर संयत्र की मालिक कंपनी) की लापरवाही का परिणाम है। इस सवाल पर कि कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करने जा रहा है, जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता चार लापता लोगों की तलाश करने की है।

उन्होंने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस सवाल पर कि हादसे से फसलों को कितना नुकसान हुआ है, चौधरी ने बताया कि हादसे ने करीब 25 एकड़ के क्षेत्र में फसलों को प्रभावित किया है।

इस बीच, सासन पॉवर लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारे सासन पॉवर प्लांट के राखड़ बांध की दीवार टूटने के हादसे पर हमें गहरा दुख है। बांध टूटने से निकले राखड़ पानी से कुछ कच्चे घरों और जमीन पर नुकसान हुआ है। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।’’ उसने कहा कि हादसे के बाद राहत और मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया है। इसके साथ ही संयंत्र का संचालन भी जारी है। हम स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन के साथ राहत और मरम्मत का कार्य कर रहे हैं। 

 

Web Title: dam coal power plant broken six people drowned dead body boy and young man found

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे