Video: लंदन में चुराई गई करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ पाकिस्तान के कराची से हुई बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2022 11:47 IST2022-09-04T11:42:52+5:302022-09-04T11:47:58+5:30

बताया जा रहा है कि पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग कर इस कार को पाकिस्तान में लाया गया है।

Crores Bentley Mulsanne sedan stolen in London recovered from Karachi Pakistan police | Video: लंदन में चुराई गई करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ पाकिस्तान के कराची से हुई बरामद

Video: लंदन में चुराई गई करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ पाकिस्तान के कराची से हुई बरामद

Highlightsपाकिस्तान पुलिस ने लंदन में चुराई गई एक महंगी कार को कराची से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 3,00,000 डॉलर से अधिक इस कार की कीमत है। पुलिस ने कार चुराने वालों के पास से हथियार भी बरामद किए है।

इस्लामाबाद: लंदन से चुराई हुई महंगी कार को पाकिस्तान से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने इस कार को पहले लंदन में चुराया और फिर जाली तरीके से उसे पाकिस्तान लाया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत करोड़ों में है और इसे बेचने की तैयारी हो रही थी। 

पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो अधिकारियों ने कराची के एक बगंले पर छापा मारा। अधिकारियों को यहां से काल मिली और एक दूसरे घर से हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सीमा शुल्क अधिकारियों ने ब्रिटेन से चुराई गई एक लग्जरी कार ‘बेंटले मल्सैन’ सेडान शनिवार को छापेमारी के दौरान कराची के एक बंगले से बरामद हुई है। आपको बता दें कि ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा कार चोरी होने की सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों ने बंगले पर छापा मारा और वहां से यह महंगी कार बरामद की। 

यही नहीं एक अन्य बंगले से बिना लाइसेंस के हथियार बरामद किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि वाहन लंदन में कुछ हफ्ते पहले चोरी हो गया था और गिरोह में शामिल लोग पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को पाकिस्तान ले आए थे। बताया गया है कि उक्त राजनयिक को उसकी सरकार ने अब वापस बुला लिया है। 

 3,00,000 डॉलर से अधिक कार की कीमत है

गौरतलब है कि वाहन की कीमत 3,00,000 डॉलर से अधिक है और यह ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडानों में से एक है। अधिकारियों ने मकान मालिक के पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने पर उसे और कार बेचने वाले दलाल को हिरासत में ले लिया। 
 

Web Title: Crores Bentley Mulsanne sedan stolen in London recovered from Karachi Pakistan police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे