कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर, हत्या और लूट के कई केस, बिहार, झारखंड और बंगाल का मोस्ट वांटेड

By एस पी सिन्हा | Updated: August 6, 2025 17:53 IST2025-08-06T17:52:14+5:302025-08-06T17:53:04+5:30

राजधानी पटना में भी आरोपी पर हत्या और लूट के कई अपराधिक मामले हैं। पुलिस को काफी लंबे समय से उसकी तलाश थी।

criminal Roshan Sharma Encounter notorious several cases murder robbery most wanted in Bihar, Jharkhand and Bengal | कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर, हत्या और लूट के कई केस, बिहार, झारखंड और बंगाल का मोस्ट वांटेड

file photo

Highlightsआरोपी काफी लंबे समय से अपराध का पर्याय बना हुआ था और बिहार पुलिस की टेंशन बढ़ा रहा था।पटना पुलिस फुलवारीशरीफ स्थित एक साथी के ठिकाने पर लेकर गई।पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश करने लगा।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में रोशन शर्मा के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गोली से घायल होने के कारण रोशन शर्मा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम और रोशन शर्मा के बीच मुठभेड़ फुलवारी शरीफ में हुई। सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर से पूरा इलाका दहल गया। कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा जहानाबाद का रहने वाला है। आरोपी काफी लंबे समय से अपराध का पर्याय बना हुआ था और बिहार पुलिस की टेंशन बढ़ा रहा था।

राजधानी पटना में भी आरोपी पर हत्या और लूट के कई अपराधिक मामले हैं। पुलिस को काफी लंबे समय से उसकी तलाश थी। बताया जाता है कि बिहार, झारखंड और बंगाल का मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पटना पुलिस उसे फुलवारीशरीफ स्थित उसके एक साथी के ठिकाने पर लेकर गई,

जहां वह पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश करने लगा। भागने के प्रयास में पुलिस ने रौशन शर्मा के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत फुलवारीशरीफ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है।

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रौशन शर्मा के खिलाफ बस स्टैंड पर गोलीबारी, हत्या और अन्य कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर कई हथियार सर्किट बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल अपराधों में होता था।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने एक साथी के बारे में बताया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस टीम छापामारी करने जा रही थी इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत ग्राम कुरकुरी के पास अभियुक्त लघुशंका के लिए उतरा था, तभी अभियुक्त द्वारा सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास किया गया और भागने लगे,

पुलिस द्वारा इनको रोका गया पर ये नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस द्वारा निरुद्ध करने हेतु फायरिंग की गई, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। एसएसपी के अनुसार, रौशन शर्मा बिहार, झारखंड और बंगाल में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क का हिस्सा है और लंबे समय से फरार था।

अंतरराज्यीय स्तर पर दर्जनों मामलों में वांटेड इस अपराधी को पकड़ना पटना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त वर्ष 2004 से ही सक्रिय रहा है, पटना जिलान्तर्गत कई चर्चित घटनाओं में वांछित रहा है बस स्टैंड में हुई फायरिंग तथा कृपाशंकर हत्याकांड में भी यह संलिप्त रहा है।

Web Title: criminal Roshan Sharma Encounter notorious several cases murder robbery most wanted in Bihar, Jharkhand and Bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे