Bareilly Woman Kidnapped: गड्ढे से निकली कटी हुई लाश, 1 दिन पहले अपहरण फिर हत्या
By धीरज मिश्रा | Updated: July 15, 2024 18:45 IST2024-07-15T18:42:00+5:302024-07-15T18:45:53+5:30
Bareilly Woman Kidnapped: उत्तर प्रदेश के बरेली में अपराधियों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद से लोगों ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

Photo credit twitter
Bareilly Woman Kidnapped: उत्तर प्रदेश के बरेली में अपराधियों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद से लोगों ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोगों का गुस्सा फूट रहा है। यूपी पुलिस से सख्त और जल्दी एक्शन लेने की मांग की जा रही है। दरअसल, बरेली में एक युवती का अपहरण कर लिया जाता है।
इसके अगले दिन उसी युवती की लाश एक गड्ढे से मिलती है। लाश को जब बाहर निकाला जाता है तो सभी दंग रह जाते हैं, क्योंकि युवती की लाश कई जगह से कटी हुई होती हैं। लाश की ऊंगली, गला, हाथ और पैर पर कटे होने के निशान साफतौर पर देखने को मिल रहे होते हैं।
उत्तर प्रदेश : बरेली में कल रात एक युवती लक्ष्मी (22 वर्ष) अपनी बुआ की बेटी संग स्कूटी से घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में कार सवार लोग लक्ष्मी को किडनैप करके ले गए। रात में ही फैमिली ने मोनू गुप्ता व अन्य के खिलाफ शिकायत पुलिस से की। आज सुबह युवती की लाश पड़ी मिली है। pic.twitter.com/sOlMCvaz3l
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 15, 2024
पुलिस ने क्या बताया है
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात यहां एक 22 वर्षीय युवती का कार में अपहरण कर लिया गया और सोमवार सुबह उसका शव सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में तैरता मिला। पुलिस को सूचना मिली कि रविवार रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरदार नगर निवासी लक्ष्मी देवी (22) अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूटी से घर जा रही थी, तभी रास्ते में कार सवारों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और ले गए।
आज दिनांक 15.07.2024 को थाना हाफिजगंज क्षेत्रान्तर्गत फैजुल्लापुर लिंक मार्ग पर पानी में सड़क किनारे एक युवती का शव मिलने एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली की बाइट। #UPPolicepic.twitter.com/8e8jCGPWNP
— Bareilly Police (@bareillypolice) July 15, 2024
मिश्रा ने बताया कि युवती की जिले के हाफिजगंज क्षेत्र में हत्या कर दी गई और सोमवार सुबह उसका शव सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में तैरता मिला। उसका गला और उंगलियां भी कटी हुई मिलीं।
पीड़िता के परिजनों का क्या कहना है
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक उन्होंने रविवार रात ही हाफिजगंज थाने में नवाबगंज क्षेत्र के मोनू गुप्ता व अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय रहते एक्शन में आती तो शायद यह घटना नहीं होती।