कोरोना वायरस: कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) के विधान परिषद सदस्य और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2020 21:36 IST2020-04-25T21:36:04+5:302020-04-25T21:36:04+5:30

राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ सूचना विभाग और जनसंपर्क ने जिले में पत्रकारों के लिए संयुक्त रूप से इस जांच का आयोजन किया था। 

Coronavirus: Case filed against Janata Dal (Secular) Legislative Council member and son in Karnataka, know the reason | कोरोना वायरस: कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) के विधान परिषद सदस्य और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

कोरोना वायरस: कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) के विधान परिषद सदस्य और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

बेंगलुरु:कर्नाटक के मांड्या में पत्रकारों की कोरोना वायरस की जांच के वास्ते आयोजित एक कार्यक्रम को कथित तौर पर बाधित करने के प्रयास के लिए शनिवार को जनता दल (सेक्युलर) के विधान परिषद सदस्य के टी श्रीकांत गौड़ा, उनके पुत्र और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि गौड़ा, उनके पुत्र कृषिक और कुछ अन्य लोगों ने उनके आवास के निकट आंबेडकर भवन में कोविड-19 के लिए हो रही जांच का कड़ा विरोध किया और इस दौरान पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ सूचना विभाग और जनसंपर्क ने जिले में पत्रकारों के लिए संयुक्त रूप से इस जांच का आयोजन किया था। 

विधान परिषद सदस्य ने आशंका जताई कि वायरस उस क्षेत्र में फैल सकता है जहां उनका घर स्थित है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि इस क्षेत्र को ही क्यों चुना गया। जद (एस) विधान परिषद सदस्य और अन्य ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया जिसका पत्रकारों ने कड़ा विरोध जताया।

इस दौरान कृषिक ने कुछ पत्रकारों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गौड़ा, उनके पुत्र और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। 

Web Title: Coronavirus: Case filed against Janata Dal (Secular) Legislative Council member and son in Karnataka, know the reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे