Congress leader Alamgir Alam: 3000 करोड़ रुपए कमीशन, ईडी ने 6, 7 और 8 मई को ली तलाशी और 37.50 करोड़ जब्त, चार्जशीट में खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2024 17:38 IST2024-07-05T17:37:03+5:302024-07-05T17:38:06+5:30

Congress leader Alamgir Alam: ईडी की छापेमारी में मिले तथ्य और साक्ष्य के अलावा पूछताछ में दर्ज किए गए बयान के आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

Congress leader Alamgir Alam Rs 3000 crore commission transaction ED conducted searches May 6, 7 and 8 seized Rs 37-50 crore cash charge sheet reveals | Congress leader Alamgir Alam: 3000 करोड़ रुपए कमीशन, ईडी ने 6, 7 और 8 मई को ली तलाशी और 37.50 करोड़ जब्त, चार्जशीट में खुलासा

file photo

Highlightsईडी के द्वारा की गई छापेमारी जहांगीर के फ्लैट से 32.20 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गई थी।छापेमारी के बाद संजीव और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया था।ईडी ने मामले के सिलसिले में 15 मई को आलम को गिरफ्तार किया था।

Congress leader Alamgir Alam: ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, तत्कालीन ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ पीएमएलए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इसमें ईडी ने खुलासा किया है कि 3000 करोड़ रुपए कमीशन की लेनदेन हुई थी। यहां बता दें कि ईडी ने मामले के सिलसिले में 15 मई को आलम को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 6, 7 और 8 मई को कई जगहों पर तलाशी ली थी और 37.50 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। ईडी के द्वारा की गई छापेमारी जहांगीर के फ्लैट से 32.20 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गई थी। छापेमारी के बाद संजीव और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी की छापेमारी में मिले तथ्य और साक्ष्य के अलावा पूछताछ में दर्ज किए गए बयान के आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

ईडी की ओर से दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि आलमगीर आलम के कार्यकाल में 3 हजार करोड़ रुपये की कमीशन की वसूली की गई है, जो ओएसडी संजीव लाल के यहां से बरामद एक्सेल शीट के आधार पर कैलकुलेट की गई है।

ग्रामीण विकास विभाग, स्पेशल डिविजन और ग्राम्य अभियंत्रण संगठन की निविदा में चयनित ठेकेदारों से कमीशन के रूप में 0.75 फीसदी से लेकर 1.50 फीसदी तक ली जाती थी, ईडी ने मंत्री रहे आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था।

Web Title: Congress leader Alamgir Alam Rs 3000 crore commission transaction ED conducted searches May 6, 7 and 8 seized Rs 37-50 crore cash charge sheet reveals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे