नई दिल्ली, 3 जून: अमृतसर में कांग्रेस पार्टी के नगर निगम पार्षद गुरदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार (2 जून) की शाम बाइकसवार दो नकाबपोश ने गुरदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त जगमोहन सिंह ने बताया कि गुरदीप पहलवान पर उस समय हमला हुआ जब वह गोल बाग क्षेत्र के एक स्टेडियम में कुश्ती देख रहे थे।
अभी कुछ दिन पहले ही मानसा के कैंचियां चौक में गाड़ी सवार अज्ञात द्वारा नौजवान कांग्रेसी नेता सुखविन्द्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी अनुसार मानसा जिले के गांव जटाना कलां के रहने वाले सुखविन्द्र सिंह को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने 6 गोलियां मारी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें