कोस्ट गार्ड ने अंडमान जल क्षेत्र से 9 ईरानी नागरिकों के किया गिरफ्तार, एनसीबी को शक मादक पदार्थों की तस्करी का, जांच जारी
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 10, 2022 14:47 IST2022-04-10T14:39:02+5:302022-04-10T14:47:13+5:30
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान जल क्षेत्र में एक मछली मारने वाले जहाज पर मौजूद 9 इरानी नागरिकों को अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया है और एनसीबी के कहने पर विदेशी नागरिकों समेत जहाज को लेकर जांच के लिए चेन्नई पोर्ट पर पहुंचे हैं।

कोस्ट गार्ड ने अंडमान जल क्षेत्र से 9 ईरानी नागरिकों के किया गिरफ्तार, एनसीबी को शक मादक पदार्थों की तस्करी का, जांच जारी
चेन्नई: भारतीय तट रक्षक बल (कोस्ट गार्ड) ने शनिवार को अंडमान द्वीप के पास मछली मारने वाले एक इरानी जहाज को अपने कब्जे में लिया है। कोस्ट गार्ड ने इस जहाज पर मौजूद 9 इरानी नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय जल सीमा में घुसने के इरादे से गिरफ्तार किया है और जहाज को अपने कब्जे में लेकर चेन्नई पोर्ट पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़े गये इरानी मछुआरों से पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी भी चेन्नई पोर्ट पर पहुंचे हैं और ड्रग्स कनेक्शन के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि जब जहाज की तलाशी ली गई तो उसपे 9 ईरानी नागरिक सवार थे। उनके पास भारतीय जल सीमा में प्रवेश करने के लिए किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं थे।
अधिकारी ने कहा कि जब उनसे भारतीय जल सीमा में प्रवेश का कारण पूछा गया तो वो कुछ भी नहीं बता पाये, जिसके बाद कोर्ट गार्ड के जवानों ने उनके जहाज को अपने कब्जे में ले लिया।
उसके बाद कोस्ट गार्ड ने मामले की जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से साझा की, तब ब्यूरो के अधिकारियों ने कब्जे में लिये गये जहाज को चेन्नई लाने के लिए कहा। जिसके बाद जहाज को अंडमान से चेन्नई ले जाया गया है। जहां ब्यूरो के अधिकारी पकड़े गये 9 ईरानी नागरिकों से इस बात की जानकारी ले रहे हैं कि कहीं वो किसी ड्रग माफिया के गिरोह से तो ताल्लूक नहीं रखते हैं।
खबरों के मुतबिक एनसीबी को इस तरह की जानकारी मिली है कि यह जहाज ड्रग्स की तस्करी कर रही थी। वैसे अभी तक जहाज से ड्रग्स पाये जाने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन पिछले साल मुंद्रा बंदरगाह पर एनसीबी द्वारा बड़ी मात्रा में जब्त की गई ड्रग्स के कारण एजेंसी काफी सतर्क है।
गुजरात के मुद्रा पोर्ट पर एनसीबी ने लगभग तीन टन वजन हेरोइन की एक बड़ी खेप जब्त की थी। यही कारण था कि कोस्ट गार्ड अंडमान जलक्षेत्र में विशेष सतर्कता बरत रहा है क्योंकि मुंद्रा पोर्ट पर पहुंची ड्रग्स में इसी रास्ते का इस्तेमाल किया गया था।