उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता के पिता को पुलिस ने ऐसे किया था टॉर्चर?  सीएम योगी ने आज शाम तक मांगी रिपोर्ट

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 11, 2018 03:23 IST2018-04-11T03:23:45+5:302018-04-11T03:23:45+5:30

उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोप के बाद एक्शन में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। बुधवार शाम तक एसआईटी को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

UP CM yogi adityanath directed home department to ensure SITE visits unnao, viral video rape victim father | उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता के पिता को पुलिस ने ऐसे किया था टॉर्चर?  सीएम योगी ने आज शाम तक मांगी रिपोर्ट

उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता के पिता को पुलिस ने ऐसे किया था टॉर्चर?  सीएम योगी ने आज शाम तक मांगी रिपोर्ट

लखनऊ, 11 अप्रैल: उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है।  बीती रविवार को महिला ने विधायक पर आरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐक्शन लेते हुए एसआईटी को बुधवार तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दे दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिए कि वह आश्वस्त करें कि एसआईटी बुधवार को उन्नाव दौरे पर जाए और शाम तक अपनी पहली रिपोर्ट सौंपे। 


इसी बीच गैंगरेप के पीड़िता के पिता एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जिसे रेप पीड़िता का पिता बताया जा रहा है वह स्ट्रेचर पर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। तीन लोग इस शख्स के स्ट्रेचर के पास खड़े हैं। इन लोगों में एक शख्स पुलिस की वर्दी में भी है। 


शख्स के पैरों से खून निकल रहा है। बेहद खराब हालत में वह स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। उसकी मदद करने की जगह पास खड़े दो लोग कुछ कागजों पर उसका अंगूठा लगवा रहे हैं। वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि यह काम कितनी जल्दबाजी में किया जा रहा है। वीडियो को आम आदमी के मीडिया प्रभारी विकास योगी ने ट्विटर पर शेयर किए हैं। 

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: यह है आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंग सेंगर का पूरा बैकग्राउंड, कभी ना चुनाव हारने का है रिकॉर्ड

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गृह विभाग से क्लीन चिट दे दी गई है। इसके बाद मंगलवार सुबह उनके भाई अतुल सिंह सेंगर को उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया गया। अतुल पर कथित बलात्कार पीड़ित युवती के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक घूम प्रकाश सिंह के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा ने की है।

क्या है पूरा मामला 

यूपी के उन्नाव की एक महिला ने बीती रविवार को मीडिया से बताया कि मेरे साथ बीजेपी विधायक ने अपने साथियों संग मिलकर रेप किया। मैंने इंसाफ के हर मुमकिन कोशिश कर ली लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। पुलिस से लेकर हर किसी से मदद मांग ली लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। उन सभी को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी।

महिला ने यह भी कहा, 'मैं सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भी गई थी, मगर कोई सहायता नहीं मिली। हमने जब एफआईआर दर्ज करवानी चाही तो हमें धमकियां मिलने लगीं।
 

Web Title: UP CM yogi adityanath directed home department to ensure SITE visits unnao, viral video rape victim father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे