पटनाः बिहार के नालंदा जिले के छबिलापुर थाना इलाके के लोदीपुर गांव में आज भूमि विवाद में 5 लोगों को गोलीमार कर हत्या कर दी गई. वहीं, इस गोलीबारी में दो अन्य लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए हैं.
घटना का कारण दो पटीदारों (गोतिया) के बीच जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया हैं. इधर, घटना के बाद छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में दहशत का स्थिति है. इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नालंदा के एसपी पारस हरिनाथ एस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के दो टीम का भी गठन कर दिया है. यहां बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून- व्यवस्था की एक समीक्षा बैठक के दौरान जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्या की वारदातों पर चिंता जताई थी.