सरकारी स्कूल में कक्षा के अंदर घुसकर 14 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या, मां का गुस्सा बेटे पर निकला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2019 10:40 IST2019-08-02T10:40:13+5:302019-08-02T10:40:13+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हमलावर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का नाम सूरज कुमार (14) है, जो स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय की 7वीं कक्षा का छात्र था। 

Class 7 Student Allegedly Stabbed To Death In Muzaffarpur's School | सरकारी स्कूल में कक्षा के अंदर घुसकर 14 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या, मां का गुस्सा बेटे पर निकला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsछात्र की हत्या से नाराज लोगों ने अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ मध्य विद्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की।छात्र को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत बाड़ा जगन्नाथ में बृहस्पतिवार को एक हमलावर ने सरकारी स्कूल में घुसकर एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हमलावर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का नाम सूरज कुमार (14) है, जो स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय की 7वीं कक्षा का छात्र था। 

छात्र की हत्या से नाराज लोगों ने अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ मध्य विद्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने वारदात स्थल से एक मोटरसाइकिल जब्त की थी जो कि विकास की थी। गुरुवार की दोपहर विकास ने स्कूल पहुंचकर सूरज को चाकू मार दिया जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक बुधवार (एक अगस्त)  शाम विकास ने सूरज की मां का पर्स छीनने की कोशिश की थी, जिसका सूरज ने विरोध किया था। इसी बात से विकास नाराज था। पुलिस के मुताबिक सूरज गुरुवार सुबह स्कूल गया था। वह कक्षा में अन्य छात्रों के साथ बैठा था। तभी विकास उसकी कक्षा में जा पहुंचा और सूरज पर हमला बोल दिया। उसने सूरज के सीने, पेट और हाथों पर कई वार किये। (पीटीआई इनपुट के साथ)  

Web Title: Class 7 Student Allegedly Stabbed To Death In Muzaffarpur's School

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे