500 करोड़ की संपत्ति पर विकास दुबे की पत्नी का खुलासा, कहा- हमारे लिए कोई संपत्ति छोड़कर नहीं गया

By भाषा | Updated: July 24, 2020 14:54 IST2020-07-24T14:54:27+5:302020-07-24T14:54:27+5:30

विकास दुबे की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति पर पत्नी ऋचा दुबे ने खबरों को फर्जी बताते हुए कहा कि वह अपने परिवार को मझधार में छोड़ गया है।

Claims about ₹ 500-crore property false, we have been left in lurch, says Vikas Dubey’s wife Richa Dubey | 500 करोड़ की संपत्ति पर विकास दुबे की पत्नी का खुलासा, कहा- हमारे लिए कोई संपत्ति छोड़कर नहीं गया

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने कहा कि अपने परिवार को मझधार में छोड़ गया। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsविकास दुबे की पत्नी ने कहा कि लोग कहते हैं कि 500 करोड़ की संपत्ति छोड़ गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि मेरे पास कुछ भी नहीं है।ऋचा ने कहा कि सोचिए, जिसके पास करोड़ों की संपत्ति होगी, उसकी बीवी क्या लखनऊ में 1600 वर्गफुट के मकान में रह रही होती?

लखनऊ। एसटीएफ के हाथों पिछले दिनों मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे की पत्नी ने अपने पति की 500 करोड़ की संपत्ति होने की खबरों को फर्जी बताते हुए कहा है कि वह अपने परिवार को मझधार में छोड़ गया है। कानपुर के बिकरू गांव में पिछली दो-तीन जुलाई की मध्यरात्रि को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य अभियुक्त रहा विकास अपने बच्चों को तो अच्छा भविष्य देना चाहता था मगर खुद अपराध की दुनिया से बाहर नहीं निकलना चाहता था।

विकास की पत्नी ऋचा ने गुरुवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उसका पति अपने परिवार को बीच मझधार में छोड़ कर चला गया है। "आज हम लोगों को उसकी बेहद जरूरत थी। हमारे लिए वह कुछ छोड़कर नहीं गया है। लोग कहते हैं कि 500 करोड़ की संपत्ति छोड़ गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि मेरे पास कुछ भी नहीं है।"

विदेशों में संपत्ति होती तो लखनऊ में नहीं रह रही होती

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि विकास की दुबई तथा अन्य देशों और देश के विभिन्न हिस्सों में अरबों रुपए की संपत्ति होने की खबरें बिल्कुल फर्जी हैं। सोचिए, जिसके पास करोड़ों की संपत्ति होगी, उसकी बीवी क्या लखनऊ में 1,600 वर्गफुट के मकान में रह रही होती?

बच्चों को पढ़ाकर काबिल बनाना चाहता था विकास

ऋचा ने बताया कि वह अक्सर अपने पति को अपराध की दुनिया से बाहर निकलने के लिए समझाती थी, मगर वह अलग दिमाग का आदमी था। वह अच्छा पति और पिता भी था। वह चाहता था कि उसके बच्चे पढ़-लिख कर काबिल बनें, लेकिन वह खुद अपराध की दुनिया से बाहर नहीं निकलना चाहता था। ज्यादा समझााने पर मारपीट करता था।

2008 से बच्चों के साथ लखनऊ में रह रही है ऋचा

ऋचा ने कहा कि उन्हें बिकरू गांव स्थित अपनी ससुराल का माहौल बिल्कुल पसंद नहीं था और वह अपने बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखना चाहती थी, इसलिए साल 2008 में लखनऊ आकर रहने लगी। ऋचा ने कहा अगर विकास ने पुलिसकर्मियों की हत्या करने से पहले अपने इस इरादे के बारे में उन्हें बताया होता तो वह उस वारदात को रोकने की पूरी कोशिश करती।

ऋचा ने कहा कि मेरा वश चलता तो विकास को खुद गोली मार देती

उस वारदात में मारे गए पुलिसकर्मियों की पत्नियों से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनका वश चलता तो वह खुद को विधवा कर लेती, मगर उस कृत्य को रोक देती। मालूम हो कि कानपुर के बिकरु गांव में पिछली दो-तीन जुलाई की मध्यरात्रि को विकास दुबे के गुर्गों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस मामले में विकास को पिछली नौ जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। वहां से कानपुर लाते समय 10 जुलाई को रास्ते में एसटीएफ के साथ हुई कथित मुठभेड़ में वह मारा गया था। इस मामले में ऋचा से भी पूछताछ की गई थी।

Web Title: Claims about ₹ 500-crore property false, we have been left in lurch, says Vikas Dubey’s wife Richa Dubey

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे