Churu Rajasthan: कार और ट्रक में टक्कर, घर में मातम?, 3 भाई अरुण सोनी, डिंपल सोनी और पंकज सोनी की सड़क हादसे में मौत, सगाई समारोह में जा रहे थे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2025 15:37 IST2025-02-11T15:36:59+5:302025-02-11T15:37:48+5:30

मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखाकार अरुण सोनी (50) भी शामिल थे। मौसी के बेटे गंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की भी मौत हो गई।

Churu Rajasthan 3 brothers Arun Soni, Dimple Soni Pankaj Soni died road accident Collision car and truck mourning house going engagement ceremony | Churu Rajasthan: कार और ट्रक में टक्कर, घर में मातम?, 3 भाई अरुण सोनी, डिंपल सोनी और पंकज सोनी की सड़क हादसे में मौत, सगाई समारोह में जा रहे थे...

file photo

Highlightsपुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद ट्रक भी हाईवे पर पलट गया। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रतनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे।

जयपुरः राजस्थान के चूरू जिले में कार और ट्रक की टक्कर में एक लेखाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों लोग रिश्ते में भाई थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रतनगढ़ थाना क्षेत्र में लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ। रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे। मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखाकार अरुण सोनी (50) भी शामिल थे। मौसी के बेटे गंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की भी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद ट्रक भी हाईवे पर पलट गया। इसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रतनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

ओडिशा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आज सुबह भुवनेश्वर के टंकपानी इलाके में पुरी बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाइक गलत दिशा से आ रही थी, जबकि कार 'पुरी' की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि कार के मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक शहर के जीजीपी कॉलोनी में निवासी थे।

दूसरी घटना में मयूरभंज जिले के बारीपदा सदर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मंचबंधा के पास एक एसयूवी द्वारा टक्कर मारे जाने से एक अन्य वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक मयूरभंज जिले के सुलियापाड़ा इलाके के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि एसयूवी बेतानती इलाके से बारीपदा शहर की ओर जा रही थी।

जबकि ऑटो विपरीत दिशा से आ रहा था। एक अन्य घटना में, सोमवार देर रात भुवनेश्वर के यूनिट-चार शास्त्री नगर इलाके के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Web Title: Churu Rajasthan 3 brothers Arun Soni, Dimple Soni Pankaj Soni died road accident Collision car and truck mourning house going engagement ceremony

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे