पारिवारिक समस्या से परेशान युवती से दुष्कर्म के आरोप में ईसाई धर्मगुरु गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 27, 2019 21:51 IST2019-09-27T21:51:18+5:302019-09-27T21:51:18+5:30

पालघर के पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने कहा, ‘‘युवती कुछ पारिवारिक समस्या का सामना कर रही थी । उसने परेशानियों से निजात के लिए आरोपी से संपर्क किया था जिसने युवती का यौन उत्पीड़न किया और विभिन्न स्थानों पर कई बार वारदात को अंजाम दिया।’’

Christian cleric arrested on charges of misdemeanor from family troubled woman | पारिवारिक समस्या से परेशान युवती से दुष्कर्म के आरोप में ईसाई धर्मगुरु गिरफ्तार

पारिवारिक समस्या से परेशान युवती से दुष्कर्म के आरोप में ईसाई धर्मगुरु गिरफ्तार

वसई में एक ईसाई धर्मगुरु को अपने समुदाय की 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी ग्लेन सुभाष डिक्रूज (41) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि उसने 2018 से इस साल अगस्त तक कई बार युवती का यौन उत्पीड़न किया।

पालघर के पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने कहा, ‘‘युवती कुछ पारिवारिक समस्या का सामना कर रही थी । उसने परेशानियों से निजात के लिए आरोपी से संपर्क किया था जिसने युवती का यौन उत्पीड़न किया और विभिन्न स्थानों पर कई बार वारदात को अंजाम दिया।’’

डिक्रूज ने युवती से कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे ईश्वर के कोप का सामना करना होगा। उसने उसे बदनाम करने की भी धमकी दी। मामले की छानबीन कर रहे वसई थाने के उपनिरीक्षक अमोल गरजे ने बताया कि पीड़िता ने वसई थाने में शिकायत दी जिसके बाद बृहस्पतिवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि डिक्रूज के खिलाफ धारा 376 (सी) (किसी संस्था के संरक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न करना) और धारा 506 (डराना धमकाना) सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Christian cleric arrested on charges of misdemeanor from family troubled woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :rapeरेप