Chitrakoot Crime News: तीन साल और 8 माह के दो बेटों के साथ कुएं में कूदी मां, पति और पत्नी के बीच विवाद और घर में मातम...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2024 20:07 IST2024-04-29T20:06:56+5:302024-04-29T20:07:46+5:30
Chitrakoot Crime News: मानिकपुर थाना क्षेत्र ऊंचाडीह गांव के मजरा झलमल कॉलोनी में सोमवार दोपहर पति से मामूली विवाद होने के बाद महिला अंजू देवी (24) अपने दो बेटों सुधीर (तीन साल) और सुदीप (आठ माह) के साथ सुनसान जगह पर बने कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो
Chitrakoot Crime News:उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव के मजरा झलमल कॉलोनी में सोमवार की दोपहर मामूली विवाद के चलते एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र ऊंचाडीह गांव के मजरा झलमल कॉलोनी में सोमवार दोपहर पति से मामूली विवाद होने के बाद महिला अंजू देवी (24) अपने दो बेटों सुधीर (तीन साल) और सुदीप (आठ माह) के साथ सुनसान जगह पर बने कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। परिजनों के तलाश करने के बाद तीनों के शव कुएं में उतराए मिले जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने कुएं से महिला और उसके दोनों बच्चों के शव निकलवाकरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।