चिकमगलुरूः सास ज्योति, साली नादिनी सिंधु और बेटी मौल्या को गोली से उड़ाया?, फिर रत्नाकर गौड़ा खुद को गोली मारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 18:14 IST2025-04-02T18:14:02+5:302025-04-02T18:14:49+5:30

Chikmagalur: पुलिस के मुताबिक सिंधु के पति अविनाश (38) के पैर में भी गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Chikmagalur Shot sau mother-in-law Jyothi, sister-in-law sali Nadini Sindhu daughter Moulya then Ratnakar Gowda shot himself Karnataka police | चिकमगलुरूः सास ज्योति, साली नादिनी सिंधु और बेटी मौल्या को गोली से उड़ाया?, फिर रत्नाकर गौड़ा खुद को गोली मारी

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई। पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीन लोगों की हत्या में भी इसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था।

Chikmagalur: कर्नाटक के चिकमगलुरू जिले के मगलू गांव में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्कूल में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले रत्नाकर गौड़ा ने अपनी सास ज्योति (50), साली नादिनी सिंधु (24) और बेटी मौल्या (6) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सिंधु के पति अविनाश (38) के पैर में भी गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई। अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद गौड़ा ने एसबीबीएल (सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग) पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीन लोगों की हत्या में भी इसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था।

पुलिस के अनुसार अपराध करने से पहले आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके परिवार ने उसे धोखा दिया है। पुलिस के मुताबिक उसने अपनी पत्नी पर यह भी आरोप लगाया कि वह उसे छोड़कर दो साल से घर से दूर रह रही थी।

पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण लोगों की हत्या की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने यहां बालेहोन्नूर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शस्त्र अधिनियम की धाराएं भी लगायी गयी हैं। आगे की जांच जारी है।”

Web Title: Chikmagalur Shot sau mother-in-law Jyothi, sister-in-law sali Nadini Sindhu daughter Moulya then Ratnakar Gowda shot himself Karnataka police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे