छेड़छाड़ की शिकार बच्ची को पंचायत ने आधा सिर मुंडवाने का सुनाया फरमान, दारू-चिकन की मांगी पार्टी

By स्वाति सिंह | Published: February 13, 2018 11:00 AM2018-02-13T11:00:01+5:302018-02-13T11:18:20+5:30

बैगा समुदाय में महिलाओं व लड़कियों के बाल काटना या मुंडन करना अनिवार्य नहीं है बावजूद इसके गांव के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

Chhattisgarh: Molestation victim's hair cut as 'purification ritual'at CM Raman Singh Home district | छेड़छाड़ की शिकार बच्ची को पंचायत ने आधा सिर मुंडवाने का सुनाया फरमान, दारू-चिकन की मांगी पार्टी

Pic:ANI

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के वनांचल गांव सेंदूरखार में पंचायत ने अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है, जिसमें उसने एक नाबालिग बच्ची का अर्धमुंडन करवा दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लड़की के साथ ऐसा व्यवहार सामाजिक नियमों का हवाला देते हुए किया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले इसी गांव के कुछ दबंग थे।  

पहले गांव के एक युवक ने नशे में धुत होकर इस नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की थी। इस बात को लेकर समाज के लोगों ने काफी आपत्ति जताई। वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को ना देकर पंचायत को दी गई, जहां पंचायत ने बच्ची का आधा सिर मुंडवाने का अजीबो-गरीब फरमान सुना दिया।  

खबर के मुताबिक, पंचयात ने सजा के तौर पर नाबालिग का सिर आधा मुंडवाने की सजा दे दी। पंचायत के इस फैसले के बाद कुछ दिनों तक तो लड़की का पिता इसके लिए राजी नहीं हुआ, लेकिन फिर बाद में डर से उसने अपनी बेटी का आधा सिर मुड़वा दिया। इसके साथ ही पंचायत ने नाबालिग के परिवार पर पांच हजार रुपए का दंड भी लगाया और फिर उसके परिवार वालों से शराब व मुर्गे की पार्टी भी ली।  



फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने इस मामले में छान- बीन शुरू कर दी है और आरोपी अर्जुन यादव को हिरासत में लिया है। बता दें , कवर्धा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का गृह जिला है। नाबालिग लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बैगा समुदाय से है।

ऐसा माना जाता है कि बैगा समुदाय में महिलाओं व लड़कियों के बाल काटना या मुंडन करना अनिवार्य नहीं है बावजूद इसके गांव के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। लड़की की मां ने बातचीत में बताया कि एक शराबी गलती की सजा उसकी बेटी को भुगतनी पड़ी है। वहीं, ग्राम पंचायत से जब इस घटना की पूछताछ हुई तो मुंडन वाले मामले को उन्होंने पूरी तरह नकारा है।

Web Title: Chhattisgarh: Molestation victim's hair cut as 'purification ritual'at CM Raman Singh Home district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे