छत्तीसगढ़ः 6 माह से प्रेम संबंध, पति संजीव मांझी की गमछे से गला घोंटकर हत्या, पत्नी यशोदा, प्रेमी युगल कुंजाम और धर्मेंद्र मंडावी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 21:56 IST2025-04-21T21:55:23+5:302025-04-21T21:56:07+5:30

Chhattisgarh: अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है।

Chhattisgarh Love affair 6 months husband Sanjeev Manjhi strangulated death towel wife Yashoda, lover couple Kunjam Dharmendra Mandavi arrested | छत्तीसगढ़ः 6 माह से प्रेम संबंध, पति संजीव मांझी की गमछे से गला घोंटकर हत्या, पत्नी यशोदा, प्रेमी युगल कुंजाम और धर्मेंद्र मंडावी अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया।

मानपुरः छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, पत्नी के कथित प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के उरझे गांव निवासी संजीव मांझी (35) की हत्या के आरोप में मांझी की पत्नी यशोदा (33), यशोदा के कथित प्रेमी युगल कुंजाम (19) और धर्मेंद्र मंडावी (24) नाम के एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बिरझूटोला गांव के रहने वाले रोहित सलामे के खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की।

 

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि संजीव की पत्नी यशोदा और युगल के बीच लगभग छह माह से प्रेम संबंध था और जब संजीव को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पति की मारपीट से तंग आकर यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया। अधिकारियों के मुताबिक, 13 अप्रैल को संजीव जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बोगाटोला गांव गया, तब युगल भी अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ वहां पहुंचा।

उन्होंने बताया कि युगल देर रात लगभग दो बजे संजीव को शराब पिलाने के बहाने आमाडुला से बोगाटोला गांव जाने वाली सड़क पर बने पुल के करीब ले गया। अधिकारियों के अनुसार, शराब के नशे में धुत संजीव और युगल के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद धर्मेंद्र भी वहां पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान युगल और धर्मेंद्र ने गमछे से गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और शव को लगभग एक किलोमीटर दूर बिरझूटोला गांव के एक खेत में फेंक दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यशोदा, युगल और धर्मेंद्र को संजीव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

Web Title: Chhattisgarh Love affair 6 months husband Sanjeev Manjhi strangulated death towel wife Yashoda, lover couple Kunjam Dharmendra Mandavi arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे