Chhattisgarh: भालुओं का हमला, विद्या केवट और सुक्कूल प्रसाद की मौत हो गई और 4 घायल, 45 दिन में 20 से अधिक अटैक?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2024 18:12 IST2024-09-28T18:11:26+5:302024-09-28T18:12:33+5:30

Chhattisgarh: बिहान लाल केवट की बेटी विद्या बकरी चराने अपने घर से खेत की ओर गई थी, इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया और लड़की पर हमला कर दिया।

Chhattisgarh Bears attacked Vidya Kevat and Sukkul Prasad died 4 injured more than 20 attacks in 45 days | Chhattisgarh: भालुओं का हमला, विद्या केवट और सुक्कूल प्रसाद की मौत हो गई और 4 घायल, 45 दिन में 20 से अधिक अटैक?

सांकेतिक फोटो

Highlightsकरगीकला गांव में भालुओं के अन्य हमले में सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड घायल हुए हैं।लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।इस घटना में सुक्कूल प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मरवाहीः छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं के हमलों में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे के दौरान जिले के बेलझिरिया गांव में भालुओं ने दो बार हमला किया। इस हमले में विद्या केवट (13) और सुक्कूल प्रसाद (32) की मौत हो गई तथा चरणसिंह खेरवार और रामकुमार घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जिले के करगीकला गांव में भालुओं के अन्य हमले में सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिहान लाल केवट की बेटी विद्या बकरी चराने अपने घर से खेत की ओर गई थी, इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया और उसने लड़की पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह बेलझिरिया गांव के ही निवासी चरणसिंह, रामकुमार और सुक्कुल प्रसाद मशरूम एकत्र करने करीब के खेत में गए थे, इस दौरान भालू ने उनपर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में सुक्कूल प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने चरण सिंह और रामकुमार को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में भालू ने करगीकला गांव में खेत देखने गए ग्रामीण सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड पर हमला कर दिया।

इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरवाही वन मंडल में पिछले डेढ़ माह में भालुओं के हमले के 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
 

Web Title: Chhattisgarh Bears attacked Vidya Kevat and Sukkul Prasad died 4 injured more than 20 attacks in 45 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे