छपराः भ्रष्ट अधिकारी ने पैसों के बल पर पत्नी को बनाया मुखिया, बेटा को बनाया इंजीनियर, छापेमारी में जमीन-फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले

By एस पी सिन्हा | Updated: March 5, 2022 20:04 IST2022-03-05T20:03:10+5:302022-03-05T20:04:34+5:30

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के शिकायत पर निगरानी ब्यूरो द्वारा की गई छापेमारी में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं.

Chhapra Corrupt officer wife mukhiya money son engineer 40 land-flat papers found raid bihar patna  | छपराः भ्रष्ट अधिकारी ने पैसों के बल पर पत्नी को बनाया मुखिया, बेटा को बनाया इंजीनियर, छापेमारी में जमीन-फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले

निगरानी के डीएसपी ने बताया कि छापेमारी में मिले तथ्यों की जांच के बाद पूरी जानकारी दी जा सकती है.

Highlightsपटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है. कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं. भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर शम्भू नाथ सिंह ने अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया.

पटनाः बिहार के भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज एक और भ्रष्ट सरकारी सेवक के ठिकानों पर निगरानी की टीम ने  छापेमारी की है. निगरानी ब्यूरो की टीम आज सुबह से ही सारण(छपरा) जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शम्भू नाथ सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है.

 

छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के शिकायत पर निगरानी ब्यूरो द्वारा की गई छापेमारी में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है. वहीं कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं. इस भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर शम्भू नाथ सिंह ने अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया.

वहीं अपने बेटे को सहायक अभियंता के पद पर बहाली कराया है. इस केस में बेटा भी अभियुक्त बना है. हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगा. निगरानी के डीएसपी ने बताया कि छापेमारी में मिले तथ्यों की जांच के बाद पूरी जानकारी दी जा सकती है.

निगरानी की टीम ने शंभूनाथ सिंह के छपरा स्थित सरकारी आवास के अलावा उनके पैतृक गांव गरखा प्रखंड के मोतीराजपुर स्थित घर एवं पटना स्थित मकान पर भी छापेमारी की है. शम्भू नाथ सिंह की पत्नी सारण जिले के गरखा की मोतिराजपुर पंचायत की मुखिया हैं. लगातार दूसरी बार वह चुनाव जीती हैं. बेटा खगौल में जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता है. गाड़ियों के वीआइपी नंबर की भी सीरीज है. 

Web Title: Chhapra Corrupt officer wife mukhiya money son engineer 40 land-flat papers found raid bihar patna 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे