पटनाः बिहार के सारण(छपरा) में भी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले का है। जहां शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दुर्गा प्रतिमा को लेकर विसर्जन के लिए श्रद्धालु जा रहे थे, इसी दौरान दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया।
उसके बाद मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा और तनाव बढ़ गया। इसी दौरान पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। रोड़ेबाजी में कुल 5 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इसके बाद भारी उपद्रव को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सारण के एसपी और डीएम की रिपोर्ट पर गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
छपरा शहर समेत अनुमंडल क्षेत्र में आज से लेकर 29 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। जिन सोशल साइट्स को बंद किया गया है, उसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, गूगल समेत अन्य 12 प्लेटफार्म हैं। दरअसल, मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया।
जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया। पुलिस की देखरेख में सभी प्रतिमा का विसर्जन कराया गया है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज को खंगाल रही है।
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी कैंप कर रहे है। जिला प्रशासन ने हालात को काबू में करने का दावा किया है। एहतियात के तौर पर सदर अनुमंडल में 02 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सारण के डीएम और एसपी ने रिपोर्ट किया है कि छपरा सब डिवीजन में असामाजिक तत्व इंटरनेट के माध्यम से ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट प्रसारित कर सकते हैं।
जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गंभीर हो सकती है। इसके मद्देनजर छपरा सदर सब डिवीजन में शांति स्थापित करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि यह आदेश रेलवे, बैंकिंग सेक्टर व अन्य सरकारी सेवाओं पर लागू नहीं होगा।