चंदौसीः महिला दारोगा से अभद्रता, दो सिपाही अरेस्ट, कार सवार दो सिपाहियों ने पीछा कर की बदतमीजी कर दी धमकी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2023 02:15 PM2023-09-21T14:15:48+5:302023-09-21T14:16:28+5:30
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि अमरोहा के गजरौला थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक की ड्यूटी मंगलवार रात चंदौसी के मेला गणेश चौथ में लगी थी।

सांकेतिक फोटो
संभलः संभल के चंदौसी में एक महिला दारोगा से अभद्रता के आरोप में दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि अमरोहा के गजरौला थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक की ड्यूटी मंगलवार रात चंदौसी के मेला गणेश चौथ में लगी थी।
वह बुधवार को ड्यूटी से वापस जा रही थी तभी रास्ते में कार सवार दो सिपाहियों ने उसका पीछा किया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि महिला दारोगा ने जब संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर मार्ग पर अपनी कार रोकी तो सिपाहियों ने उसके साथ अभद्रता की।
कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान रविंद्र और पवन चौधरी के रूप में हुई है। उनके खिलाफ छेड़खानी तथा धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने दोनों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया है।