सैयदराजाः पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, चार महिला पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2022 17:24 IST2022-05-02T17:23:37+5:302022-05-02T17:24:21+5:30
चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में पुलिस का एक दल रविवार को एक बालू कारोबारी को पकड़ने के लिये उसके घर पहुंचा था।

छविनाथ की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मुकेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
लखनऊः चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में रविवार को पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गयी। इस मामले में सोमवार को निलम्बित थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर—इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे पुलिस द्वारा जाति के आधार पर जानबूझकर की गयी वारदात करार देते हुए कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये। चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में पुलिस का एक दल रविवार को एक बालू कारोबारी को पकड़ने के लिये उसके घर पहुंचा था। आरोप है कि पुलिस ने कारोबारी के घर पर नहीं मिलने पर उसके परिजन से मारपीट की।
Police reached the spot for checking, thereafter, everything is under probe. Till now, it's yet to be confirmed if the deceased was hanging or was lying. Every angle & people involved in the matter will be investigated. SHO suspended & being investigated: SP, Chandauli pic.twitter.com/r3VTTXNTof
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2022
उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने घटना के दौरान कारोबारी की 24 साल की बेटी से बलात्कार किया तथा मारपीट और जोर—जबर्दस्ती के कारण उसकी मौत हो गयी। युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी। अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस दल को घेर लिया और सिपाही मुकेश कुमार और होमगार्ड के जवान छविनाथ को पीट—पीटकर घायल कर दिया। छविनाथ की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मुकेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
UP Police raid gangster Kanhaiya Yadav's house in Chandauli
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2022
A video was viral in which a woman died. Police reached suspect Kanhaiya Yadav's house; he wasn't found. Probe underway;prima facie suicide,we're awaiting post mortem report. Sufficient police deployed:SP Ankur Aggarwal pic.twitter.com/CsAQrxO1bI
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत युवती के भाई की तहरीर पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह तथा चार महिला पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों पर गैर—इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘‘ मृत युवती के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गयी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।’’ बलात्कार के आरोपों के बारे में अग्रवाल ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर्फ गले पर खरोंच और जबड़े पर बायीं तरफ मामूली चोट के अलावा पूरे शरीर पर और कोई भी बाहरी या अंदरूनी चोट नहीं पायी गयी।
उन्होंने कहा ‘‘ इसके बावजूद बलात्कार के आरोप को जांच के दायरे में रखा है।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक—सदर को सौंपी गयी है। हालात के मद्देनजर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के मोहनलालगंज में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया पुलिस ने जानबूझकर ये घटना की है, पुलिस ने जाति के आधार पर ये घटना की है। वहां के इंस्पेक्टर या पुलिस के लोगों ने डराने के लिए ये किया है।अगर लड़की की जान गई है तो इन पुलिसवालों पर 302 का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए, इन्हीं की वजह से जान गई है।