नई दिल्ली, 29 अगस्त: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हाथ फर्जी रेलवे भर्ती घोटाला मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फर्जी रेलवे घोटाला मामला में सीबीआई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 6 जगहों पर छापेमारी किया है। जांच के दौरान सीबीआई को आरोपियों के आवेदन फॉर्म और अन्य सामाग्री बरामद हुए है।
इससे पहले सीबीआई ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडा फोड़ किया था जो लोगों को रेलवे में फर्जी नौकरियां देने के साथ ही चयनित लोगों को लखनऊ रेलवे स्टेशन के चारबाग में प्रशिक्षण भी देता था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आठ लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया था। यह गिरोह रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड के जैसी ही दिखने वाली वेबसाइट चलाते थे और इनका लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर निचले स्तर के एक कर्मी के घर कार्यालय भी था , जहां यह चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देते थे।