कनाडा के सरकारी अधिकारी बता कर लोगों से ठगी, क्रिप्टो ठगों के ठिकानों पर छापे, एक करोड़ रुपये जब्त, सीबीआई का कड़ा एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2023 15:41 IST2023-07-26T15:25:13+5:302023-07-26T15:41:42+5:30

सीबीआई को कनाडाई अधिकारियों से कथित ठगी के संबंध में सूचना मिली थी ,जिसके बाद उसने 11 मई को मामला दर्ज किया था।

CBI action Cheating people pretending Canadian government officials raids hideouts crypto thugs one crore rupees seized  | कनाडा के सरकारी अधिकारी बता कर लोगों से ठगी, क्रिप्टो ठगों के ठिकानों पर छापे, एक करोड़ रुपये जब्त, सीबीआई का कड़ा एक्शन

सांकेतिक फोटो

Highlightsसीबीआई ने सूचनाओं के आधार पर स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर काम किया।दो आरोपियों-शैल पाल तथा आशीष भंगबानी के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।कनाडा में खुद को सरकारी अधिकारी बता रहे थे और इस फर्जी पहचान की आड़ में ठगी की गतिविधियां चला रहे थे।

नई दिल्लीः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को कनाडा के सरकारी अधिकारी बता कर लोगों से कथित तौर पर ठगी करने वाले लोगों के परिसरों पर छापे मारे और करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई को कनाडाई अधिकारियों से कथित ठगी के संबंध में सूचना मिली थी ,जिसके बाद उसने 11 मई को मामला दर्ज किया था। अधिकारियों के अनुसार सीबीआई ने सूचनाओं के आधार पर स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर काम किया और निगरानी की, इसके बाद दो आरोपियों-शैल पाल तथा आशीष भंगबानी के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा,‘‘ सीबीआई ने क्रिप्टो ठगी से जुड़े मामले की जारी जांच के सिलसिले में आरोपियों के परिसरों पर छापे मारे। छापे के दौरान एक आरोपी के परिसर से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

सीबीआई ने कहा, आरोप हैं कि आरोपी कनाडा में खुद को सरकारी अधिकारी बता रहे थे और इस फर्जी पहचान की आड़ में ठगी की गतिविधियां चला रहे थे। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ वे लोगों को फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श प्रदान करते थे और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी फंड स्थानांतरण के लिए मजबूर करते थे...।’’ 

Web Title: CBI action Cheating people pretending Canadian government officials raids hideouts crypto thugs one crore rupees seized 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे