Viral Video: हाई टेक चोरों का कारनामा, पलक झपकते ही उड़ा ले गए कार; CCTV में कैद वारदात

By अंजली चौहान | Updated: October 8, 2024 11:46 IST2024-10-08T11:44:27+5:302024-10-08T11:46:57+5:30

Viral Video: सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कथित घटना सोमवार, 7 अक्टूबर को दिल्ली के पालम इलाके में हुई। 49 सेकंड के वीडियो क्लिप में चोरों को कथित तौर पर चार पहिया वाहन को धक्का देकर स्कॉर्पियो कार चुराते हुए दिखाया गया है।

Car Theft Caught on Camera in Delhi Thieves Allegedly Steal Four-Wheeler in Palam viral video | Viral Video: हाई टेक चोरों का कारनामा, पलक झपकते ही उड़ा ले गए कार; CCTV में कैद वारदात

Viral Video: हाई टेक चोरों का कारनामा, पलक झपकते ही उड़ा ले गए कार; CCTV में कैद वारदात

Viral Video: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने कानून का जरा भी डर नहीं रहा। दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं और इनपर लगाम लगाने के लिए पुलिस के प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के पालम इलाके से सामने आया है जहां कानून को चकमा देकर चोरों के गिरोह ने एक कार को ही गायब कर दिया। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

और अब यह सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कथित घटना सोमवार, 7 अक्टूबर को दिल्ली के पालम इलाके में हुई। 49 सेकंड की वीडियो क्लिप में चोरों को कथित तौर पर चार पहिया वाहन को धक्का देकर स्कॉर्पियो कार चुराते हुए दिखाया गया है। चोर इतने हाईटेक है कि उन्होंने बिना चाबी के ही स्कॉर्पियो कार को स्टार्ट कर दिया और उसमें बैठकर वो फरार हो गए।

वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'चोर हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार में आए थे। यह भी आरोप है कि चोरों ने वाहन चोरी करने से पहले एक मशीन से कार के सेंट्रल लॉकिंग सिग्नल को जाम कर दिया।' फिलहाल मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है। 

पीतमपुरा में मिठाई की दुकान में चोरी

चोरी की ही एक और घटना दिल्ली के पीतमपुरा में हुआ जिसका खुलासा पुलिस ने मंगलवार, 8 अक्टूबर को किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पंद्रह किलो घी, 15 किलो रिफाइंड तेल और करीब 20 किलो मिठाई और नमकीन जिसकी कीमत 75,000 रुपये, ये सभी सामान पीतमपुरा की एक मिठाई की दुकान से चुराए गए थे।

पुलिस ने बताया कि राहुल (37) नामक एक “बार-बार अपराध करने वाला” व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान से सीसीटीवी फुटेज से उसकी पोल खुल गई। उसका साथी फरार है। पुलिस के मुताबिक, राहुल के खिलाफ चोरी, हथियार रखने और हत्या समेत 64 मामले दर्ज हैं। चोरी की यह वारदात 1 अक्टूबर को पीतमपुरा के अग्रवाल स्वीट्स में हुई थी।

लिस जांच में 5 अक्टूबर को राहुल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसका दोस्त सूरज भी चोरी में शामिल था। डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) अभिषेक धानिया ने कहा, "हमने तिलक नगर से चुराई गई घी और तेल से भरे 15-15 किलो के दो ड्रम और एक स्कूटर बरामद किया है।" उन्होंने आगे कहा, "हम उसके सहयोगी और अन्य मामलों में उनकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे प्रयास कर रहे हैं।" 

Web Title: Car Theft Caught on Camera in Delhi Thieves Allegedly Steal Four-Wheeler in Palam viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे