बक्सरः घर में घुसकर पुलिस ने रात 12 बजे सो रहे किसानों पर लाठियां बरसाईं, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: January 11, 2023 19:06 IST2023-01-11T19:05:16+5:302023-01-11T19:06:46+5:30

बक्सर के किसान, मंगलवार रात पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं-पुरुषों के साथ ही बच्चों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं थीं। अब नाराज किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

Buxar Enter house police lathicharged sleeping farmers 12 o'clock night angry farmers crowd set police vehicles on fire see video | बक्सरः घर में घुसकर पुलिस ने रात 12 बजे सो रहे किसानों पर लाठियां बरसाईं, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया, देखें वीडियो

पुलिस द्वारा किसानों के घर मे घुसकर पिटायी कर रही है।

Highlightsबक्सर में किसान और थर्मलपावर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।पुलिस द्वारा किसानों के घर मे घुसकर पिटायी कर रही है।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहा मामले की जानकारी नहीं पता लगाकर संज्ञान लेंगे।

पटनाः बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर में दिखा पुलिस का आमानवीय चेहरा देखने को मिला। यहां घर में घुसकर पुलिस ने 12 बजे रात में सो रहे किसानों पर लाठियां बरसाई है। जिसके बाद इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा मचाया जा रहा है। उग्र भीड़ द्वारा पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

 

बक्सर जिले के चौसा में थर्मल पावर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे किसान उग्र हो गए हैं। पुलिस की पिटाई के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए। नाराज किसानों ने पुलिस पर भी हमला किया। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है।

दरअसल, किसान चौसा के पास बन रहे थर्मल पावर प्लांट से जुड़ी जलापूर्ति पाइप लाइन और रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के मसले पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 85 दिन किसान धरना पर बैठे हैं। विरोध में किसानों ने निर्माणाधीन बिजलीघर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था। इसका तब तो प्रशासन ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन रात होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रभावित गांवों में पहुंच गया।

किसानों पर आधी रात को जमकर लाठियां बरसाई गई। हद तो तब हो गई, जब उन किसानों को बचाने पहुंची महिलाओं और बच्चों को भी पुलिसवालों ने नहीं छोड़ा। किसानों पर पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे उन पर लाठियां बरसा रही है।

वहीं आधी रात को हुए इस कार्रवाई के बाद से ही आज सुबह किसान भी उग्र हो गए और पुलिस के एक बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। पूरा इलाका पुलिस छावनी बना हुआ है। दोनों तरफ से बीच-बीच में पत्थरबाजी भी हुई है।

ग्रामीण हटने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों का दावा है कि पुलिस आधी रात के बाद बनारपुर और अन्य प्रभावित गांवों के किसानों के घर पहुंची। इस दौरान पुलिसवालों ने जबर्दस्ती घरों में दाखिल होकर किसानों की पिटाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा।पुलिस की लाठी की मार से पूरे घर में चीख पुकार मच गई।

Web Title: Buxar Enter house police lathicharged sleeping farmers 12 o'clock night angry farmers crowd set police vehicles on fire see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे