बुराड़ी कांड: पुलिस को मिला नया रजिस्टर, मरने के बाद जिंदा हो जाने की मिली थी सांत्वना

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 8, 2018 10:30 IST2018-07-08T10:19:31+5:302018-07-08T10:30:00+5:30

बुराड़ी कांड में हर दिन कुछ न कुछ नया खुलासा हो रहा है। 11 लोगों की मौत के रहस्य से जल्द से जल्द पर्दा उठाने के लिए क्राईम ब्रांच और पुलिस इस केस की मुस्तैदी से जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को हाल ही में एक रजिस्टर मिला है।

Burari case New disclosures written in the register soul will return if Salvation not meet | बुराड़ी कांड: पुलिस को मिला नया रजिस्टर, मरने के बाद जिंदा हो जाने की मिली थी सांत्वना

बुराड़ी कांड: पुलिस को मिला नया रजिस्टर, मरने के बाद जिंदा हो जाने की मिली थी सांत्वना

नई दिल्ली, 8 जुलाई। बुराड़ी कांड में हर दिन कुछ न कुछ नया खुलासा हो रहा है। 11 लोगों की मौत के रहस्य से जल्द से जल्द पर्दा उठाने के लिए क्राईम ब्रांच और पुलिस इस केस की मुस्तैदी से जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को हाल ही में एक रजिस्टर मिला है। इस रजिस्टर में लिखा है कि अगर 11 लोगों को मोक्ष नहीं मिलता है तो सभी की आत्माएं वापस लौट आएंगी।

वहीं अब खबर ये भी है कि, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच अब साइकोलॉजिकल अटॉप्सी का सहारा ले सकती है। इस तकनीक की मदद से क्राइम ब्रांच ललित के दिमाग को समझने की कोशिश करेगी। साइकोलॉजिकल अटॉप्सी विधि के जरिए आत्महत्या करने वाले शख्स से जुड़ी हर बात का अध्ययन किया जएगा और उसकी पर्सनालिटी को समझने की कोशिश की जाएगी।

बुराड़ी कांड: इस तकनीक के जरिए ललित के दिमाग से सच उगलवाएगी दिल्ली क्राइम ब्रांच

इस तकनीक के जरिए पुलिस को ये समझने में मदद मिलेगी कि, सुसाइड से पहले या आस-पास व्यक्ति का व्यवहार कैसा था। उसके दिेमाग में क्या चल रहा था। परिवार के सदस्यों के साथ और दूसरे के साथ व्यवहार कैसा था। वहीं विशेषज्ञों की माने तो साइकोलॉजिकल अटॉप्सी आत्महत्या के मामलों में काफी मददगार साबित होती है।

Web Title: Burari case New disclosures written in the register soul will return if Salvation not meet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे