बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या पर सीएम योगी एक्शन में, DM और SSP को दिए ये आदेश, जानें घटना से जुड़ी सारी बातें
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 28, 2020 10:51 IST2020-04-28T10:51:33+5:302020-04-28T10:51:33+5:30
बुलंदशहर साधु हत्या मामला: बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली इलाके में मंदिर में दो पुजारियों के शव मंगलवार की सुबह मिले हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच के तौर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो पुजारियों की हत्या का मामला सामने आया है। बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो पुजारियों के शव मिले हैं। पुलिस की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर फौरन रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यलय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि आरपियों के खिलाफ जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ट्वीट में लिखा गया है, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम पगौना, जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुए DM,SSP व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।'' हत्या 27 अप्रैल की रात को की गई है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने ग्राम पगौना, जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुए DM,SSP व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 28, 2020
जानें पुलिस ने इस हत्या के शुरुआती जांच में क्या कहा?
SSP बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने कहा है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह पाया गया है कि कुछ दिन पहले उसने पुजारियों का चिमटा गायब कर दिया था जिसके बाद पुजारियों ने उसे डांटा था। इसके बाद ही उसने आज सुबह 2 पुजारियों की हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है।
#WATCH The accused has been arrested. As per initial probe, it has been found that few days back,he had taken away a belonging (chimta) of priests after which they had scolded him. Following which,he murdered 2 priests today. Probe underway: Santosh Kumar Singh, SSP Bulandshahr pic.twitter.com/bKABSj7Ffa
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2020
बुलंदशहर साधु हत्या मामला: अहम बातें
शवों की पहचान 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास के रूप में की गई है। दोनों की हत्या सोमवार रात की गई है। जब वह मंदिर परिसर में सो रहे थे तब उनकी हत्या की गई। आज (28 अप्रैल) सुबह जब गांववाले मंदिर पहुंचे तो साधुओं के लथपथ शव देखकर भड़क गए।
Bodies of two priests found at a temple in #Bulandshahr , police have arrested the accused#BulandshahrMurderspic.twitter.com/Wzdx609nkb
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) April 28, 2020
वहीं एक गांव वाले ने बताया है कि ये दोनों साधु तकरीबन 15 सालों से गांव में रहते थे और मंदिर की देखभाल करते थे।