Bulandshahr: 25 साल के करन और 19 वर्षीय युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले?, आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2025 12:26 IST2025-01-27T12:26:02+5:302025-01-27T12:26:56+5:30

Bulandshahr: डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शोभित कुमार ने बताया आज सुबह थाना छतारी पर यह सूचना मिली कि पंडरावल गांव के बाहर आम के पेड़ से लटककर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है।

Bulandshahr Bodies 25-year-old Karan 19-year-old girl found hanging mango tree What reason uttar pradesh police | Bulandshahr: 25 साल के करन और 19 वर्षीय युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले?, आखिर वजह

up police

Highlights एक युवक और एक युवती आम के पेड़ से फांसी लगाकर लटके हुए हैं।शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले के थाना छतारी इलाके के एक गांव में सोमवार को एक युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, छतारी क्षेत्र अंतर्गत पंडरावल गांव के रहने वाले युवक करन (25) और युवती (19) के शव सोमवार को गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटके हुए मिले। डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शोभित कुमार ने बताया आज सुबह थाना छतारी पर यह सूचना मिली कि पंडरावल गांव के बाहर आम के पेड़ से लटककर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां पाया कि एक युवक और एक युवती आम के पेड़ से फांसी लगाकर लटके हुए हैं। सीओ ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

Web Title: Bulandshahr Bodies 25-year-old Karan 19-year-old girl found hanging mango tree What reason uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे