Brother sister murder: रिश्ता मंजूर नहीं, रात में बहन कर रही थी प्रेमी से बात, भाई ने शीशे के बोतल से हमला कर दोनों को मार डाला और गर्दन काटी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2024 17:24 IST2024-08-30T17:23:17+5:302024-08-30T17:24:23+5:30

Brother sister murder: युवक-युवती के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार के लोगों को भी थी।

Brother sister murder brother attacked glass bottle killed both slit their necks Relationship not acceptable sister talking her lover night bihar patna police | Brother sister murder: रिश्ता मंजूर नहीं, रात में बहन कर रही थी प्रेमी से बात, भाई ने शीशे के बोतल से हमला कर दोनों को मार डाला और गर्दन काटी

bihar police

Highlightsघटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या का आरोप लड़की के भाई पर लगा है। 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से कुछ ही दूरी पर स्थित बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग में एक युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। गांव में एक खंडहर नुमा मकान से युवक-युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या का आरोप लड़की के भाई पर लगा है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार के लोगों को भी थी।

लड़की के घरवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। देर रात दोनों के साथ पकड़े जाने के बाद लड़की के भाई ने ही दोनों की गर्दन काट दी और मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, सुबह-सुबह विशाल जब पेशाब करने गया तो अपनी बहन की आवाज सुन खंडहरनुमा घर में गया। वहां उसने देखा कि उसकी बहन प्रतिमा के साथ अविनाश भी है।

इसके बाद उसने वहीं पड़े शीशे के बोतल से हमला कर अविनाश को मार डाला और इसके बाद अपनी बहन प्रतिमा का गला दबाकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह से जब अविनाश का पता नहीं चला तो घरवाले गुमशुदगी को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। उसी दौरान डर के चलते विशाल ने अपने चाचा को दोनों की बारी-बारी से हत्या कर देने की बात बताई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों का शव वहीं पड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया। इस मामले की जानकारी देते हुए दानापुर एसडीपीओ- 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि बरामद शवों की पहचान कर ली गई है। दोनो कुंजवा गांव के निवासी है।

मृतक अविनाश उर्फ रौशन बीटेक किए हुए था और अपने पिता का इकलौता पुत्र था। इस मामले में यह बात भी सामने आया है की मृतक आपस में गोतिया के चचेरे भाई बहन भी हैं। प्रेम प्रसंग के जानकर विशाल ने अपनी बहन को पहले अलर्ट किया था और अविनाश से दूर रहने को कहा था। लेकिन वह नहीं मानी और अंत में विशाल ने दोनों की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस के सामने विशाल ने आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Web Title: Brother sister murder brother attacked glass bottle killed both slit their necks Relationship not acceptable sister talking her lover night bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे