गोवा में मालिश के बहाने ब्रिटिश महिला के साथ हुआ रेप, पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के एक घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 7, 2022 14:12 IST2022-06-07T14:08:35+5:302022-06-07T14:12:33+5:30

गोवा में ब्रिटिश महिला के साथ उशके साथी के सामने बीच मालिश के बहाने रेप की वारदात हुई है। पुलिस ने आरोपी विन्सेंट डिसूजा को शिकायत दर्नेज होने के एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, जो पहले एक स्कूल में लाइब्रेरियन का काम करता था।

British woman was raped in Goa on the pretext of massage, police arrested the accused within an hour of the complaint being filed | गोवा में मालिश के बहाने ब्रिटिश महिला के साथ हुआ रेप, पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के एक घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsगोवा में मसाज के बहाने ब्रिटिश महिला के साथ हुआ रेप आरोपी विन्सेंट ने रेप की वारदात ब्रिटिश महिला के पुरुष साथी के सामने की पुलिस ने आरोपी विन्सेंट को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले एक स्कूल में लाइब्रेरियन हुआ करता था

पणजी: दुनिया के सामने भारत को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा जब गोवा में आरामबोल समुद्र तट पर एक ब्रिटिश महिला के साथ मसाज के बहाने कतिथतौर पर उसका रेप किया गया और वो भी उसके पुरुष साथी के सामने। 

गोवा पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि गोवा का रहने वाला आरोपी विन्सेंट डिसूजा ने यह आपराधिक कृत्य किया है, जिसने मालिश के बहाने ब्रिटिश महिला के साथ यग घिनौनी हरकत की है। 

आरोपी विन्सेंट की उम्र 32 साल बताई जा रही है और वो एक ऐसे ग्रुप के साथ काम करता था, जो विदेशी सैलानियों को अवैध रूप से बीच मालिश की सुविधा उपलब्ध करता थे। 

पुलिस ने कहा कि बीच मालिश के अवैध पेश में उतरने से पहले विन्सेंट एक स्कूल बतौर लाइब्रेरियन काम किया करता था, जिसे पेरनेम पुलिस ने रेप के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

रेप पीड़िता महिला ने गोवा पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह जब समुद्र तट के पास स्वीट वाटर लेक पर लेटी हुई थी तो विन्सेंट ने उसे मालिश करने का ऑफर दिया। जिसे उसने स्वीकार कर लिया। उसके बाद मालिश के बहाने उसने उसके पुरुष साथी के सामने ही रेप जैसी वारदात को अंजाम दिया। 

महिला ने बताया यह घटना कथित तौर पर दो जून को हुई थी, लेकिन चूंकि महिला डर गई थी। इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले ब्रिटेन स्थित अपने परिवार से सलाह ली। उसके बाद उसने भारत स्थित ब्रिटिश दूतावास से सारी घटना को साझा किया और दूतावास की सलाह पर उसने सोमवार को पेरनेम पुलिस थाने में विन्सेंट के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में पेरनेम पुलिस छाने के अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश महिला की शिकायत के एक घंटे के भीतर पुलिस ने विन्सेंट को गिरफ्तार भी कर लिया। उसके बाद पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी विन्सेंट और पीड़िता ब्रिटिश महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया। 

पुलिस ने इस मामले में ब्रिटिश महिला की तहरीर पर आरोपी विन्सेंट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (रेप) के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: British woman was raped in Goa on the pretext of massage, police arrested the accused within an hour of the complaint being filed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे