Brihanmumbai Municipal Corporation: इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 16:58 IST2025-03-09T16:56:43+5:302025-03-09T16:58:24+5:30
Brihanmumbai Municipal Corporation: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएएमसी)और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।

सांकेतिक फोटो
Brihanmumbai Municipal Corporation: दक्षिण मुंबई में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे हुई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पांच मजदूर पानी की टंकी को साफ करने के लिए उसमें उतरे थे, लेकिन इस दौरान वे बेहोश हो गए। अधिकारी ने बताया कि निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पांच लोगों को टंकी से निकालकर सरकारी जेजे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएएमसी)और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। अधिकारी के मुताबिक, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
गुजरात में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में रविवार सुबह गुजरात-राजस्थान सीमा के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। खेरोज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’ यह दुर्घटना गुजरात-राजस्थान सीमा पर एक गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशाओं से आ रही थीं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासी थे। इसने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।