पटना, 30 जुलाईः बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने परिवारवालों सहित पूरे गांव की नींद उड़ाकर रख दी है। दरअसल, भभुआ जिले में एक युवक शादी करके घर लौटा था और पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अगले दिन सुबह जब सभी सोकर उठे तो होश उड़ गए और हंगामा मच गया।
दरअसल, मामला ये है कि घर में आई नवविवाहिता आधी रात को ससुराल से फरार हो गई। साथ ही साथ वह अपने साथ नगदी सहित गहने भी ले गई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार को हुई थी, लेकिन, परिवार के लोगों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए एक रिश्तेदार पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया।
स्थानीय मीडिया के मुताबित, आरोपी दुल्हन का नाम संगीता कुमारी बताया जा रहा है और उसकी उम्र 25 साल के करीब है। उसका विवाह भभुआ जिले के रहने वाले पंकज के साथ हुआ, जिसकी उम्र करीब 40 साल है।
खबरों के मुताबिक दुल्हन के घर आने के बाद उसने देर शाम पति के साथ कमरे में जाने से मना कर दिया। उसके कहा कि इस समय उसका मासिक धर्म चल रहा है, ऐसे में वह पति के साथ उसके कमरे में नहीं रह सकती। इसके बाद परिजनों ने उसे दूसरे कमरे में भेज दिया और सभी सभी सो गए।
अगले दिन जब सभी सो कर उठे दो दुल्हन घर से गायब थी, जिसके बाद परिजनों ने तिजारी में जाकर देखा तो गहने और करीब 20 हजार रुपए की नगदी भी गायब मिली, जिसके बाद उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई और आसपास कोहराम मच गया।