रेवाड़ी गैंगरेप: बीजेपी विधायक के विवादित बोल, बेरोजगारी से परेशान युवा कर रहे हैं ऐसे अपराध
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 16, 2018 11:13 IST2018-09-16T05:43:16+5:302018-09-16T11:13:04+5:30
हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रेमलता ने एक विचित्र बयान दिया है जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई हैं।

रेवाड़ी गैंगरेप: बीजेपी विधायक के विवादित बोल, बेरोजगारी से परेशान युवा कर रहे हैं ऐसे अपराध
हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रेमलता ने एक विचित्र बयान दिया है जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होनें बलात्कार के बढ़ते मामलों के लिए बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया है।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, वे निराश हो जाते हैं और ऐसे (बलात्कार) अपराध करते हैं।
बीजेपी विधायक के इस बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है। शनिवार को उनसे रेवाड़ी में गैंगरेप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से परेशान होकर युवा रेप जैसे अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों का महिलाओं के प्रति नजरिया ठीक नहीं है और इसी कारण समाज में इस कदर की गिरावट है।
हमारे समाज में बच्चों में जो फ्रस्ट्रेशन आई हुई है, वो इसका एक कारण है। बच्चे जिनको नौकरियां नहीं मिलीं, जिनको भविष्य नजर नहीं आ रहा, जो इस तरह की गलत हरकत करते हैं, ये तो कोई अच्छी बात नहीं है। उनके इस बयान ने विवादों को जन्म दिया है। फिलहाल बीजेपी की ओर से इस बयान पर कोई सफाई नहीं आई है।
जानें क्या है रेवाड़ी गैंगरेप मामला क्या है?
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 12 सितंबर को तीन लड़कों ने कोचिंग जाने के दौरान सीबीएसई की टॉपर छात्रा को किडनैप किया था। फिर घर से दूर ले जाकर नशीली चीज खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
रेप करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को वापस महेंद्रगढ़ के एक बस स्टॉप के पास फेंका दिया था। पीड़िता 2016 में सीबीएससी बोर्ड की टॉपर रह चुकी है और टॉप करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुकी है।
पुलिस पर आरोप है कि पहले उन्होंने इस मामले में केस दर्ज करने में आनाकानी की थी। हालांकि मामले तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच के लिए एसआईटी के साथ ही कई अलग-अलग जांच टीम का गठन किया गया है।पु लिस ने तीनों आरोपी पंकज, मनीष और नीशू की पहचान कर ली है लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया था। जहां रेप की पुष्टि हो चुकी है। वहीं छात्रा की मां ने पुलिस पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 'सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बाद मोदी जी ने मेरी बेटी को सम्मानित किया था।
मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं।'