रेप के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चिन्मयानंद को बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित: रिपोर्ट

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 25, 2019 15:18 IST2019-09-25T15:18:27+5:302019-09-25T15:18:27+5:30

शाहजहांपुर केस: स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया था।

BJP expelled Swami Chinmayanand from party after he arrested for rape case | रेप के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चिन्मयानंद को बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित: रिपोर्ट

रेप के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चिन्मयानंद को बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित: रिपोर्ट

Highlightsपीड़िता का आरोप है कि स्वामी चिन्मयानंद उसे और उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पीड़िता छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।

पूर्व केंद्रीय राज्य गृहमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप के आरोप और गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात का ऐलान बीजेपी प्रवक्ता ने किया है। चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा को आज (25 सितंबर) एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने पीड़िता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले 20 सितंबर को स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। पीड़िता पर स्वामी चिन्मयानंद से जबरन उगाही का आरोप है। 

एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने बताया कि इस बात का स्पष्ट साक्ष्य है कि पांच करोड़ रुपये की मांग की गयी थी। गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने बताया कि लड़की के कहने पर ही उन्होंने चिन्मयानंद को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था।असल में जांच कर रही है टीम को इस बात की लीड मिली थी कि पीड़िता द्वारा स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी के बाद एसआईटी ने इस लीड को लेकर जांच शुरू की। जिसके बाद उन्हें छात्रा के खिलाफ सबूत मिले। 

जानें क्या है शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा का पूरा मामला

स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा लापता हो गई थी। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया। जिसके बाद लापता पीड़िता 30 अगस्त को अपने दोस्त के राजस्थान में मिली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़िता को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।

Web Title: BJP expelled Swami Chinmayanand from party after he arrested for rape case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे