Birbhum murder: अधेड़ उम्र की 2 महिलाओं की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसियों ने जादू-टोना शक में घर बुलाया और रस्सियों से बांधकर लाठियों से पीटा, 15 अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2024 21:05 IST2024-09-14T18:24:32+5:302024-09-14T21:05:13+5:30
Birbhum murder: मृतका लोदगी किस्कू और डॉली सोरेन के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें रात में कुछ लोगों ने घरों से बाहर बुलाया और रस्सियों से बांधने के बाद लाठियों से पीटा।

सांकेतिक फोटो
Birbhum murder: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अधेड़ उम्र की दो महिलाओं की पड़ोसियों ने जादू-टोना करने के शक में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आदिवासी महिलाओं के शव मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिसराह गांव के पास एक नहर में मिले। उसने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतका लोदगी किस्कू और डॉली सोरेन के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें रात में कुछ लोगों ने घरों से बाहर बुलाया और रस्सियों से बांधने के बाद लाठियों से पीटा। लोदकी किस्कू की बेटी रानी किस्कू ने बताया, ‘‘मेरे चचेरे भाई और अन्य ग्रामीणों ने मेरी मां को घर से बाहर खींच लिया। मेरे दो भाई घर से बाहर थे, इसलिए हम उनको बचा नहीं सके।’’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जादू-टोना करने का संदेह प्रतीत होता है, ‘‘लेकिन हम अन्य संभावनाओं से भी इनकार नहीं कर रहे हैं।’’ घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए हैं। पुलिस ने बताया कि उसे भीड़ द्वारा कथित पिटाई की एक वीडियो क्लिप मिली है और फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये 15 आरोपियों को बाद में रामपुरहाट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में चार आरोपी एक मृतका के रिश्तेदार हैं, जिन्हें मजिस्ट्रेट अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।