बीकानेरः पत्नी ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया, पति ने आहत होकर श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2023 22:25 IST2023-06-19T21:11:12+5:302023-06-19T22:25:53+5:30

रंजना के मायके वालों ने उसके पति चंद्रप्रकाश और उसके परिवार वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302, 498 (ए) के तहत मामला दर्ज कराया था।

Bikaner Wife committed suicide in-laws lodged case dowry death husband got hurt and hanged himself from tree after reaching cremation ground | बीकानेरः पत्नी ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया, पति ने आहत होकर श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Highlightsपरिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने से आहत होकर उठाया।श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया।पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जयपुरः राजस्थान के बीकानेर जिले में एक महिला की आत्महत्या के बाद उसके पति ने भी सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पति ने यह कदम पत्नी के परिवार की ओर से उसके और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने से आहत होकर उठाया।

नया शहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि रविवार को रंजना ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। रंजना के मायके वालों ने उसके पति चंद्रप्रकाश और उसके परिवार वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302, 498 (ए) के तहत मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कराने के बाद उसके पति चंद्रप्रकाश ने भी सोमवार को एक श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक चंद्रप्रकाश के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज शिकायत के आधार पर मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

गुरुग्राम में 12 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 20 एक वर्षीय युवक को 12 साल की एक बच्ची से बलात्कार करने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है, जो यहां के सेक्टर 9 ए का रहने वाला है।

पीड़िता की मां ने रविवार को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि एक जनवरी को जब पीड़िता अकेली थी तो आरोपी उसके घर में घुस गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले पुरुषोत्तम ने 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं।

घटना के फोटो और वीडियो के बारे में पता चलने पर शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी से बात की जिसने पूरी घटना का खुलासा किया। पीड़िता की मां ने कहा, ‘‘मैं उसे रविवार को पुलिस के पास ले गई।’’ पीड़िता की मां ने कहा, ‘‘मेरी बेटी ने मुझे बताया कि आरोपी ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।’’

इसके बाद, आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं, भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम की धारा 66 ई (बिना सहमति के किसी व्यक्ति के निजी क्षेत्र की तस्वीर को जानबूझकर प्रसारित करना) और 67बी (यौन रूप से स्पष्ट कार्य आदि में बच्चों को चित्रित करने वाली सामग्री को प्रसारित करना) के तहत सेक्टर 9 ए थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मुंबई में सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

मुंबई में एक आवासीय भवन के सुरक्षा गार्ड को परिसर के बिजली मीटर कक्ष में सात साल की बच्ची से कई बार छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षा गार्ड पिछले कुछ महीनों से उस 'हाउसिंग सोसाइटी' में काम कर रहा है, जहां बच्ची अपने परिवार के साथ रहती हैं। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी नाबालिग लड़की को इमारत के बिजली मीटर कक्ष के अंदर ले जाता था और जब भी वह उसे सोसाइटी परिसर में अकेला पाता तो उसके साथ छेड़छाड़ करता था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी अपने आपराधिक कृत्य का खुलासा करने पर बच्ची को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी देता था। बच्ची ने कई सप्ताह तक चुप रहने के बाद एक दिन अपनी मां को आरोपी के कुकर्मों के बारे में बताया, जिसके बाद परिवार ने उपनगरीय मुंबई के समता नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Bikaner Wife committed suicide in-laws lodged case dowry death husband got hurt and hanged himself from tree after reaching cremation ground

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे