शादी समारोह में विवाद, 70 वर्षीय व्यक्ति की लाठी से वार कर हत्या, आखिर ऐसा क्या हुआ...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2022 03:31 PM2022-03-01T15:31:07+5:302022-03-01T15:31:40+5:30

राजासर भाठियान गांव में शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों के बीच आपसी कहासुनी हो गयी जिसके बाद केशूराम मेघवाल (70) पर तीन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया।

Bikaner marriage ceremony 70 year old man killed stick Minor dispute Chhatargarh police station Rajasthan | शादी समारोह में विवाद, 70 वर्षीय व्यक्ति की लाठी से वार कर हत्या, आखिर ऐसा क्या हुआ...

पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Highlightsखोजाराम, दल्लाराम, मुंशीराम के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जयपुरः राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात शादी समारोह में मामूली विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय व्यक्ति की लाठी से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

 

 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि राजासर भाठियान गांव में शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों के बीच आपसी कहासुनी हो गयी जिसके बाद केशूराम मेघवाल (70) पर तीन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में मेघवाल की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में खोजाराम, दल्लाराम, मुंशीराम के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका

गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में रहने वाले एक युवक की कथित हत्या कर दो भाइयों ने शव कोट पुल के पास गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही और लाश की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया है।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित रॉबिन रविवार से ही लापता था। उन्होंने बताया कि रॉबिन के परिजनों ने पड़ोसी सागर तथा सुबोध पर उसे अगवा करने का शक जाहिर किया। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सागर व सुबोध ने रॉबिन की हत्या कर शव कोट पुल के पास गंग नहर में फेंक दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आज सुबह से ही गंग नहर में गोताखोरों की सहायता से शव की तलाश कर रही है। सिंह ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में आया है कि मृतक का आरोपियों की बहन से कथित प्रेम संबंध था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Web Title: Bikaner marriage ceremony 70 year old man killed stick Minor dispute Chhatargarh police station Rajasthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे