बीकानेरः दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2023 15:48 IST2023-06-22T15:47:23+5:302023-06-22T15:48:46+5:30

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से बात कर रहे हैं।

Bikaner Dalit girl gang-rape and murder, family refuses to take dead body till all accused are arrested rajasthan police | बीकानेरः दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार किया

शव अस्पताल के शवगृह में रखा है।

Highlightsमांग मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अधिकारी पीड़िता का शव लेने के लिए समझा रहे हैं।शव अस्पताल के शवगृह में रखा है।

बीकानेरः बीकानेर जिले में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़िता के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से बात कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा, “उनकी मांग मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अधिकारी उन्हें पीड़िता का शव लेने के लिए समझा रहे हैं। शव अस्पताल के शवगृह में रखा है।” उन्होंने बताया कि इस मामले में गतिरोध बुधवार शाम को खत्म होता नजर आया जब मामले की जांच विशेष टीम (एसआईटी) से कराने, परिवार को राज्य सरकार से 10 लाख रुपये और सामाजिक संगठनों से 15 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने के आश्वासन पर परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम की अनुमति दी और पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

परिजनों ने हालांकि बाद में शव लेने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि युवती की हत्या के बाद मंगलवार से खाजूवाला थाने के बाहर चल रहा धरना बुधवार शाम को समाप्त हो गया और आश्वासन पर लोग चले गए। उन्होंने बताया कि परिजनों और रिश्तेदारों ने हालांकि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और शव लेने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने दो पुलिस कांस्टेबलों-मनोज और भागीरथ- व दिनेश विश्नोई के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। अधिकारियों के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। विश्नोई फरार बताया जा रहा है।

Web Title: Bikaner Dalit girl gang-rape and murder, family refuses to take dead body till all accused are arrested rajasthan police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे