Bijnor: होमगार्ड पर तेंदुए ने किया हमला, पापा को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़े दिशा, रेशू और दीपांशु, लोगों ने पीट-पीटकर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2024 14:29 IST2024-09-28T14:29:27+5:302024-09-28T14:29:59+5:30

होमगार्ड के बच्चे तेंदुए से भिड़ गए और इस बीच शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला।

Bijnor Leopard attacked home guard Disha, ReshuDeepanshu fought leopard save father people beat him to death | Bijnor: होमगार्ड पर तेंदुए ने किया हमला, पापा को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़े दिशा, रेशू और दीपांशु, लोगों ने पीट-पीटकर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlights सुरेन्द्र अपनी बेटी दिशा (20), रेशू (14) और बेटे दीपांशु (18) के साथ घर के पीछे अपने ट्यूबवेल पर गया था।दिशा ने साहस दिखाते हुए पीछे से तेंदुए के पैर पकड़ लिए।रेशू व दीपांशु ने दस मिनट तक पिता को बचाने के लिए तेंदुए से संघर्ष किया।

बिजनौरः बिजनौर जिले के किरतपुर थाना इलाके में ग्रामीणों ने एक हमलावर तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार तेंदुए ने एक होमगार्ड पर हमला किया, जिसके बाद होमगार्ड के बच्चे तेंदुए से भिड़ गए और इस बीच शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ज्ञान सिंह ने बताया कि अमाननगर गांव में शुक्रवार शाम होमगार्ड सुरेन्द्र अपनी बेटी दिशा (20), रेशू (14) और बेटे दीपांशु (18) के साथ घर के पीछे अपने ट्यूबवेल पर गया था, जहां आम के पेड़ पर बैठे तेंदुए ने सुरेन्द्र पर हमला कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के हवाले से सिंह ने बताया कि दिशा ने साहस दिखाते हुए पीछे से तेंदुए के पैर पकड़ लिए।

और रेशू व दीपांशु ने दस मिनट तक पिता को बचाने के लिए तेंदुए से संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने तेंदुए को डंडों से पीटकर मार डाला। डीएफओ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गयी है और तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है। रेंजर रजनीश तोमर ने बताया कि मृत तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र लगभग तीन वर्ष आंकी गयी है। इस मामले में विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

Web Title: Bijnor Leopard attacked home guard Disha, ReshuDeepanshu fought leopard save father people beat him to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे