Bijnor: मां गई थी दवा लेने, घर में घुसा 60 वर्षीय ओमप्रकाश, 10 वर्षीय बच्ची को अमरूद खिलाने का लालच देकर गन्ने की खेत में किया हैवानियत, चीख सुनकर दो महिला ने पकड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 14:31 IST2025-01-08T14:30:35+5:302025-01-08T14:31:18+5:30

Bijnor: पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय ओमप्रकाश घर में घुस गया और बच्ची को अमरूद खिलाने का लालच देकर उसे एक गन्ने के खेत में ले गया।

Bijnor 60-year-old Omprakash rape 10 year-old girl Mother gone take medicine house committed brutality sugarcane field luring feed guava two women caught  | Bijnor: मां गई थी दवा लेने, घर में घुसा 60 वर्षीय ओमप्रकाश, 10 वर्षीय बच्ची को अमरूद खिलाने का लालच देकर गन्ने की खेत में किया हैवानियत, चीख सुनकर दो महिला ने पकड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsसीओ ने बताया कि ओमप्रकाश ने खेत में बालिका से दुष्कर्म किया।खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं ने आरोपी को पकड़ लिया।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Bijnor: बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में 60 साल के व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत कुमार ने बताया कि थाना नगीना के अंतर्गत एक मोहल्ले में एक महिला सोमवार को अपनी दस वर्षीय बेटी को घर में अकेला छोड़कर बढ़ापुर दवा लेने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय ओमप्रकाश उसके घर में घुस गया और बच्ची को अमरूद खिलाने का लालच देकर उसे एक गन्ने के खेत में ले गया।

सीओ ने बताया कि ओमप्रकाश ने खेत में बालिका से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि बालिका की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं ने आरोपी को पकड़ लिया और इसी दौरान सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया। कुमार ने बताया पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

Web Title: Bijnor 60-year-old Omprakash rape 10 year-old girl Mother gone take medicine house committed brutality sugarcane field luring feed guava two women caught 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे