बीजापुरः हमारी बात पुलिस को बताओगे?, नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को जनता के सामने फांसी पर लटकाया!, मुखबिर को ऐसी सजा देंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2024 15:54 IST2024-09-12T15:52:48+5:302024-09-12T15:54:34+5:30

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है तथा इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

Bijapur Will you tell police about us Naxalites hanged 2 villagers in public Informer will get such punishment chhattisgarh | बीजापुरः हमारी बात पुलिस को बताओगे?, नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को जनता के सामने फांसी पर लटकाया!, मुखबिर को ऐसी सजा देंगे

सांकेतिक फोटो

Highlightsस्कूली छात्र सहित तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था।पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर दो ग्रामीणों की फंदे से लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है तथा इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। सुंदरराज ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मंगलवार को मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के जप्पेमरका गांव से एक स्कूली छात्र सहित तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था।

उन्होंने बताया कि बाद में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उनमें से दो को पेड़ पर फांसी से लटका दिया। उन्होंने स्कूली छात्र को छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान माडवी सुजा और पोडियाम कोसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

दावा किया है कि दोनों पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे। सुंदरराज ने बताया कि बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Web Title: Bijapur Will you tell police about us Naxalites hanged 2 villagers in public Informer will get such punishment chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे