Bihar voter verification: चुनाव अधिकारी हैं और आधार दिखाएं, बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और सोने की चेन लेकर फरार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 16:01 IST2025-07-10T16:00:02+5:302025-07-10T16:01:06+5:30
Bihar voter verification: पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव में हुई।

सांकेतिक फोटो
सारणः बिहार के सारण जिले में दो लोग खुद को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शामिल चुनाव अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और कथित तौर पर उसकी सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव में हुई।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार (एसएचओ) ने बताया, ‘‘पीड़िता के अनुसार, उससे एक तस्वीर के लिए अपनी चेन उतारने के लिए कहा गया। इसके बाद, उससे अपना आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा गया। इस दौरान, दूसरे कमरे में मौजूद उसके पति को तब शक हुआ, जब उसने सुना कि उसकी पत्नी से तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा जा रहा है।’’
कुमार के अनुसार, ‘‘इसके बाद वह (पति) उस कमरे में गया, जिसमें पत्नी थी और देखा कि पास में गद्दे के नीचे रखी सोने की चेन गायब है। चुनाव अधिकारी बन आए दोनों व्यक्ति भी फरार हो चुके थे।’’ थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद एक टीम पीड़िता के घर पहुंची। उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिवार से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है, ताकि जांच शुरू की जा सके। हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।’’