बिहार: दो बहनों ने पूर्णिया बालिका गृह के कई अधिकारियों पर लगाएं रेप के आरोप, PM मोदी व CM नीतीश को लिखा पत्र

By एस पी सिन्हा | Published: September 28, 2018 01:20 AM2018-09-28T01:20:47+5:302018-09-28T01:21:42+5:30

परिवार की लाचारी देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सभी 6 भाई-बहन को सहरसा के एक अनाथालय में डाल दिया गया, लेकिन 17 सितंबर 2017 को सहरसा जिला प्रशासन ने इस अनाथालय को बंद करवा दिया। 

Bihar: Two sisters allegations of rape officers of Purnia shelter home letter written to PM Modi and CM Nitish | बिहार: दो बहनों ने पूर्णिया बालिका गृह के कई अधिकारियों पर लगाएं रेप के आरोप, PM मोदी व CM नीतीश को लिखा पत्र

बिहार: दो बहनों ने पूर्णिया बालिका गृह के कई अधिकारियों पर लगाएं रेप के आरोप, PM मोदी व CM नीतीश को लिखा पत्र

पटना,28 सितंबर:बिहार के मुजफ्फरपुर और पटना के बाद बालिका गृह के कुकर्मों की सूची में एक और नाम जुड़ता दिख रहा है। वह नाम पूर्णिया बालिका गृह का है। इस बालिका गृह में रहने वाली दो बहनों ने बालिका गृह की अधीक्षिका और सहरसा के तत्कालीन बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पर यौन शोषण करने और करवाने का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि इन बहनों की कहानी भी काफी दर्दनाक है। 2008 के कोसी त्रासदी में इनके माता-पिता की मौत हो गई। बूढ़ी दादी एक सहारा थी। परिवार की लाचारी देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सभी 6 भाई-बहन को सहरसा के एक अनाथालय में डाल दिया गया, लेकिन 17 सितंबर 2017 को सहरसा जिला प्रशासन ने इस अनाथालय को बंद करवा दिया। 

जिसके बाद 4 में से 2 बहनों को पूर्णिया बालिका गृह भेज दिया गया। जबकि दो भाई को सहरसा के बाल गृह में रखा गया। पूर्णिया जाते ही इन बहनों के साथ यौन शोषण का खेल शुरू हो गया। अब इन बच्चियों ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, सभी पीडित बच्चे मधेपुरा सांसद पप्पू यादव से भी मिलकर अपनी आपबीती सुनाई।

 इस मुद्दे पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले को भी सीबीआई जांच के दायरे में लाने की मांग की जाएगी।

Web Title: Bihar: Two sisters allegations of rape officers of Purnia shelter home letter written to PM Modi and CM Nitish

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे