Bihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

By अंजली चौहान | Updated: March 26, 2025 07:25 IST2025-03-26T07:23:46+5:302025-03-26T07:25:16+5:30

Bihar: आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई और पुलिस ने घटनास्थल से तीन शव बरामद किए हैं।

Bihar Triple murder at Ara railway station youth shot father and daughter then shot himself | Bihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

Bihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

Bihar: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर एक युवक ने लड़की और उसके पिता को गोली मार दी जिसके बाद उसने खुदको भी गोली मार कर अपनी जान ले ली। 

इस दौरान स्टेशन पर हड़कंप मच गया। चारों तरफ यात्री दहशत में आ गए। एएसपी परिचय कुमार ने मीडिया को बताया, "आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।" उन्होंने कहा, "प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, 23-24 साल के एक व्यक्ति ने 16-17 साल की लड़की और उसके पिता को गोली मारी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली... उचित जांच की जाएगी।"

आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश पांडा ने कहा कि घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई। उन्होंने कहा, "शुरुआती जानकारी के अनुसार...प्रेम प्रसंग का संदेह है; बाकी सब कुछ मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा। एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पहले दूसरे व्यक्ति की हत्या की, उसके बाद उस व्यक्ति की बेटी की भी हत्या की।"

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है। वहीं, तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Web Title: Bihar Triple murder at Ara railway station youth shot father and daughter then shot himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे