बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑटोरिक्शा चालक के पुलिस वाले के साथ मारपीट के मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर इस शख्स को हिरासत में लिया गया। पुलिस के साथ मारपीट का यह मामला मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार चौका का है।
यह घटना मंगलवार को हुई जब एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने अपने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस की बेहरहमी से पिटाई कर दी। ट्रेफिक पुलिस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर को रोड पर गलत साइड चलने से मना किया था। ड्राइवर ने इसी बात से नाराज होकर अपने दोस्तों को बुला लिया और ट्रैफिक पुलिस सिपाही से मारपीट से शुरू कर दी। इस घटना के बाद घायल पुलिस ऑफिसर को अस्पताल में भर्ती किया गया। अभी इस मामले की तहकीकात चल रही हैं।